(BEML Share, Image Credit: Meta AI)
BEML Share: नवरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड को इंडियन रेलवे से 80 करोड़ रुपये का बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है। इस डील के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकती है।
नवरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड को एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसे इंडियन रेलवे से 80 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है।
बीईएमएल को यह कॉन्ट्रैक्ट यूटिलिटी ट्रैक व्हीकल्स की आपूर्ति के लिए मिला है। लेकिन, कंपनी ने अपने नोटिस में इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। यह ऑर्डर 30 अगस्त को घोषित किया गया था।
बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों ने हाल के महीनों में मजबूत रिटर्न दिए हैं। पिछले 6 महीनों में 56% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 3 सालों में 153% की उछाल देखी गई है। जबकि पिछले 5 साल में 548% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले एक साल में बीईएमएल के शेयरों ने 0.54% रिटर्न दिया है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स 2.83% फिसला है। बीईएमएल लिमिटेड के शेयर का 52 सप्ताह का हाई लेवल 4874.85 रुपये है और 52 हफ्ते का निचला स्तर 2346.35 रुपये है। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3845.55 रुपये जो 0.24% की तेजी को दर्शाता है। इस दौरान शेयर का मार्केट कैप 16,014.60 करोड़ रुपये रहा।
बीईएमएल लिमिटेड उन गिनी-चुनी कंपनियों में शुमार है जो निवेशकों को नियमित डिविडेंड देती रही हैं। 15 मई 2025 को कंपनी ने एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। अब तक इस साल कंपनी ने दो बार में कुल 20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।