(Bharat Dynamics Stocks, Image Credit: IBC24 News Customize)
Bharat Dynamics Stocks: वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने जबरदस्त रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी की आय करीब दोगुनी होकर 1,777 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इस बढ़त के पीछे कंपनी की मजबूत एग्जिक्यूशन क्षमता को मुख्य वजह माना जा रहा है। हालांकि, इस दौरान EBITDA मार्जिन 37% से कम होकर 16.8% पर आ गया। इस गिरावट के लिए कच्चे माल की बढ़ती कीमतें और अन्य खर्चों को कारण माना जा रहा है। साथ ही, कुछ विशेष प्रावधान भी करने पड़े।
चौथी तिमाही में टैक्स बाद मुनाफा साल दर साल आधार पर 5.5% गिरकर 273 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में कम है। हालांकि कंपनी को भविष्य में ऑपरेशनल सुधार की उम्मीद जताई जा रही है और ऑर्डरबुक काफी मजबूत बनी हुई है।
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के पास कुल 22,700 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है, जिसमें से 6,700 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स इसी वित्त वर्ष में मिले हैं। इनमें इंडियन एयर फोर्स से 4,400 करोड़ रुपये और नेवी से MRSAM मिसाइल के लिए 3,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स शामिल हैं। कंपनी को उम्मीद है कि उसका रेवेन्यू सालाना 30% की दर से बढ़ेगा और आने वाले 2-3 वर्षों में ऑर्डरबुक 20,000 करोड़ रुपये के आसपास रह सकती है।
फिलहाल BDL 40 से ज्यादा डिफेंस प्रोग्राम्स पर कार्य कर रही है। इनमें क्विक रिएक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनकी टेस्टिंग और मैन्युफैक्चरिंग में 6-7 साल तक का समय लगने की संभावना है। हालांकि बीते दो वर्षों में सप्लाई चेन के मुद्दों ने एग्जिक्यूशन पर थोड़ा प्रभाव डाला है।
कंपनी की एक्सपोर्ट ऑर्डर बुक 2,171 करोड़ रुपये की है, जो कुल ऑर्डर बुक का 13% है। BDL को उम्मीद है कि आने वाले सालों में एक्सपोर्ट का योगदान रेवेन्यू में 25% तक पहुंच सकता है। निर्यात से होने वाला मार्जिन अधिक होता है, जिससे कंपनी के मुनाफे में भी अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है।
BDL का शेयर इस समय FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के आधार पर 54 गुना मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है, जिसे सस्ता नहीं कहा जा सकता। फिर भी, लॉन्ग टर्म की संभावनाएं मजबूत नजर आ रही हैं। इसलिए निवेशकों को इस शेयर को Hold करना चाहिए। 30 जून को यह स्टॉक 3% की बढ़त के साथ 1,947 रुपये पर बंद हुआ। साल 2025 में अब तक यह स्टॉक लगभग 72% चढ़ चुका है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।