(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)
Bonus Share: GTV Engineering Ltd ने निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी ने अपने शेयरों को 5 हिस्सों में बांटने (स्टॉक स्प्लिट) का भी ऐलान किया है। फिलहाल कंपनी ने बोनस और स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का खुलासा नहीं किया है। यह ऐलान उन निवेशकों के लिए अहम है जो बोनस शेयरों में खासी दिलचस्पी दिखाते हैं।
कंपनी ने बताया है कि अब 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। यानी एक शेयर की नई फेस वैल्यू 2 रुपये हो जाएगी। स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि निवेशकों के पास शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी, जिससे ट्रेडिंग में लिक्विडिटी बढ़ती है और छोटे निवेशकों को भी खरीदने में काफी आसानी होती है।
इस साल 2025 में GTV Engineering का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। कंपनी के शेयर ने अब तक 96% से ज्यादा रिटर्न दिया है। सिर्फ पिछले एक हफ्ते में स्टॉक में 10% से ज्यादा की तेजी आई है, जबकि 3 महीनों में यह 42% उछला है। एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 135% का लाभ पहुंचाया है।
यदि हम लॉन्ग टर्म की बात करें तो बीते 5 सालों में इस शेयर ने 4447% तक की जबरदस्त ग्रोथ दी है। शुक्रवार को यह स्टॉक 1.89% उछलकर 1,034.55 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का 52 सप्ताह का हाई 1,070 रुपये और लो 395 रुपये है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 323 करोड़ रुपये है, जो इसे स्मॉल-कैप कैटेगरी में रखता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।