Bonus Share: बोनस का बंपर तोहफा, 1 शेयर पर मिलेगा 1 फ्री, पहली बार आया ऐसा मौका
Bonus Share: बोनस का बंपर तोहफा, 1 शेयर पर मिलेगा 1 फ्री, पहली बार आया ऐसा मौका
(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)
- कंपनी का पहला बोनस इश्यू - 1 शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयर
- 1 महीने में 61% की जबरदस्त तेजी, सालाना रिटर्न 55.96%
- 5 साल में 3862% का रिटर्न, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए फायदे का सौदा
Bonus Share: डायनेमिक केबल्स लिमिटेड (Dynamic Cables Ltd) ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यह कंपनी का पहला बोनस इश्यू है, जिसकी सूचना शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई।
- Nykaa Q4 Result: मुनाफे की चकाचौंध में फीका पड़ा शेयर, नायका के नतीजों पर क्यों टूटा बाजार का भरोसा?
एक शेयर पर एक बोनस शेयर
कंपनी ने कहा है कि, 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर निवेशकों को एक अतिरिक्त शेयर बोनस के रूप में दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इस बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट का अभी ऐलान नहीं किया है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे रिकॉर्ड डेट की घोषणा पर नजर बनाए रखें।

निवेशकों को लगातार डिविडेंड दे रही
डायनेमिक केबल्स अपने शेयरहोल्डर्स को लगातार डिविडेंड देती आ रही है। इस साल भी कंपनी ने 0.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला लिया है। कंपनी के शेयर 23 जून 2025 को एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेंगे। 2022 से यह डिविडेंड दर कंपनी लगातार बनाए हुए है।
शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन
शुक्रवार को डायनेमिक केबल्स के शेयरों ने इंट्राडे में 903.40 रुपये के स्तर को छू लिया था। बाजार बंद होने तक यह स्टॉक 2.52% की तेजी के साथ 870 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर ने 61% की शानदार छलांग लगाई है। हालांकि, सालाना आधार पर यह रिटर्न 55.96% के करीब रहा है।
लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न
डायनेमिक केबल्स ने 5 सालों में निवेशकों को 3862% तक का रिटर्न दिया है, जो इसे लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक विकल्प बना रहा है। फिलहाल इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1095.00 रुपये और न्यूनतम 455.00 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप बढ़कर 2,110 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



