(Dividend Stock, Image Credit: Meta AI)
Dividend Stock: मशीनरी और इक्विपमेंट निर्माता कंपनी दिशा इंडिया लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 100 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 अगस्त 2025 निर्धारित किया है। इसलिए जिन निवेशकों के पास इस दिन तक कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स या डिपॉजिटरी रिकॉर्डेस में होंगे, वे इस लाभ के हकदार होंगे।
दिशा इंडिया लिमिटेड कंपनी ने इससे पहले FY25 में 100 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी बांट चुकी है। FY24 में भी Disa India ने 100 रुपये का अंतरिम और 100 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है, यानी FY25 में कुल डिविडेंड फेस वैल्यू का 2000% हो गया है।
दिशा इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1984 में हुई थी और यह डेनमार्क की DISA Holding A/S की पेरेंट कंपनी है। कंपनी की 40वीं सालाना आम बैठक 14 अगस्त 2025 को होने वाली है।
शेयर बाजार में प्रदर्शन की बात करें तो दिशा इंडिया का शेयर 1 अगस्त 2025 को बीएसई पर 14,090.15 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में यह शेयर लगभाग 30% टूट गया है, जबकि 6 महीनों में इसमें 11% की गिरावट दर्ज की गई है। इसका 52 सप्ताह का उच्च स्तर 20,460 रुपये जो 1 अगस्त 2024 था और निम्न स्तर 13,201 रुपये जो 19 जून 2025 रहा है।
कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी जून 2025 तक 74.82% रही। मार्केट कैप फिलहाल लगभग 2,000 करोड़ रुपये है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी ने स्टैंडअलोन रेवेन्यू 107.78 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 16.69 करोड़ रुपये दर्ज किया। FY25 में कुल रेवेन्यू 384.69 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 53.74 करोड़ रुपये रहा। EPS 369.55 रुपये रही।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।