(Dividend Stock, Image Credit: Meta AI)
Dividend Stock: डिविडेंड निवेशकों के लिए यह सप्ताह बेहद अहम साबित होने वाला है। कई कंपनियां इस हफ्ते अपने शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी, जिसमें प्रमुख नाम पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries Ltd) का भी है। कंपनी ने इस बार हर शेयर पर 125 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि इस साल अब तक पेज इंडस्ट्रीज अपने निवेशकों को कुल 500 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी दे चुकी है।
एक्सचेंज को कंपनी ने सूचित किया है कि 19 नवंबर 2025 यानी शनिवार को इसके शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इस दिन जिन निवेशकों के नाम पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में होंगे, उन्हें हर शेयर पर 125 रुपये का लाभ मिलेगा। इस तरह निवेशकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे रिकॉर्ड डेट से पहले कंपनी के शेयरधारक हों।
इस साल कंपनी ने फरवरी में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था, तब हर शेयरधारक को 150 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिला। इसके बाद मई में कंपनी ने 200 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया। अगस्त में अंतिम बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड हुई, तब योग्य निवेशकों को 150 रुपये प्रति शेयर का लाभ मिला। इस तरह 2025 में कुल डिविडेंड का योग 500 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया।
हालांकि, पेज इंडस्ट्रीज का डिविडेंड बेहद आकर्षक है, लेकिन इस साल शेयर मार्केट में इसका प्रदर्शन कमजोर रहा। 2025 में इसके शेयरों में 16 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले एक साल में शेयर का भाव 12% लुढ़का। शुक्रवार को बीएसई में पेज इंडस्ट्रीज का शेयर 0.77 प्रतिशत की तेजी के बाद 39,890 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का 52-सप्ताह उच्च 50,590 रुपये और निचला स्तर 38,765 रुपये रहा। बीते पांच साल में कंपनी के शेयर में 82% की बढ़ोतरी हुई है, जो सेंसेक्स के 93% रिटर्न से कम है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।