(Dixon Technologies Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
Dixon Technologies Share: डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सिंगापुर की Q Tech Group के भारतीय कारोबार में 51% हिस्सेदारी हासिल करने का करार किया है। इस डील के जरिए डिक्सन अपने कैमरा और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल निर्माण क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को और ज्यादा मजबूत करना चाहती है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि यह अधिग्रहण प्राथमिक और द्वितीयक निवेश के माध्यम से किया जाएगा। फिलहाल, लेन-देन की कुल राशि को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज का मानना है कि Q Tech India में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने से उसे उन्नत टेक्नोलॉजी एक्सेस, मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटी और एक मजबूत टैलेंट पूल का फायदा मिलेगा। यह डील कंपनी की बैकवर्ड इंटीग्रेशन रणनीति को मजबूती देगी और जरूरी पुर्जों के निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ाएगी।
डिक्सन टेक के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, Q Tech India में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करना डिक्सन के लिए एक बड़ा माइलस्टोन साबित होगा। इससे कंपनी मोबाइल, IoT डिवाइसेज और ऑटोमोटिव क्षेत्र में कैमरा व फिंगरप्रिंट मॉड्यूल निर्माण में एंट्री करेगी।
दरअसल, यह अधिग्रहण 8 जुलाई को Signify Innovations (पहले Philips Lighting India) के साथ किए गए जॉइंट वेंचर के मात्र एक सप्ताह बाद हुआ है। उस डील के जरिए डिक्सन ने लाइटिंग प्रोडक्ट्स और उससे जुड़े डिवाइसेज के OEM बिजनेस के लिए साझेदारी की थी।
आज मंगलवार को कंपनी का शेयर 0.59% की गिरावट के साथ 15,804 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, बीते एक महीने में शेयर में 10.42% की उछाल आई है। इतना ही नहीं, Dixon Technologies का शेयर लंबे समय से बाजार में निवेशकों की पसंद बना हुआ है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 24.64% की जबरदस्त तेजी दर्ज की है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।