Ellenbarrie Industrial Gases Share: शेयर की एंट्री ने किया सबको हैरान, 10% अपर सर्किट से छूटा हाथ, खरीदने को तरसे निवेशक…
Ellenbarrie Industrial Gases Share: शेयर की एंट्री ने किया सबको हैरान, 10% अपर सर्किट से छूटा हाथ, खरीदने को तरसे निवेशक...
(Ellenbarrie Industrial Gases Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
- BSE पर 492 और NSE पर 486 रुपये की लिस्टिंग।
- 10% अपर सर्किट के साथ शेयर 541.20 रुपये तक पहुंचा।
- BSE में 6 लाख से ज्यादा बाय ऑर्डर पेंडिंग रहे।
Ellenbarrie Industrial Gases Share: मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के शेयर का शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके बाद निवेशकों में इतनी जोरदार मांग देखने को मिली कि शेयर बाजार में लिस्ट होते ही शेयर पर 10% का अपर सर्किट लग गया। दोपहर 12:30 बजे तक BSE में 6 लाख से ज्यादा बाय ऑर्डर लंबित थे। जो यह दर्शाता है कि पहले ही दिन लोग इस शेयर को हाथों-हाथ लेने के लिए होड़ मच गया था।
BSE और NSE पर दमदार लिस्टिंग
कंपनी के शेयर BSE पर 23% प्रीमियम के साथ 492 रुपये पर और NSE पर 21.50% प्रीमियम के साथ 486 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO में इन शेयरों का इश्यू प्राइस 400 रुपये था। लिस्टिंग के तुरंत बाद BSE पर शेयर 10% की बढ़त के साथ 541.20 रुपये और NSE पर 534.60 रुपये तक पहुंच गया। यह शुरुआत निवेशकों की उम्मीदों पर खरा उतरती नजर आई।
IPO 22 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ
एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज का IPO निवेशकों में काफी लोकप्रिय रहा। यह इश्यू कुल 22.19 गुना सब्सक्राइब हुआ। जिसमें रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में 2.14 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की कैटेगरी में 15.21 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 64.23 गुना आवेदन मिले। एक लॉट में 37 शेयर थे, जिसकी कीमत करीब 14,800 रुपये थी।
गैस इंडस्ट्री में मजबूत पकड़
एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज कंपनी जो 1973 में शुरू हुई, वह मेडिकल और स्पेशलिटी गैसेज के उत्पादन और वितरण में महारथ है। कंपनी ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, हीलियम जैसी गैसों के अलावा ड्राई आइस, फायर फाइटिंग गैसेज और मेडिकल ऑक्सीजन जैसी सेवाएं भी देती है। कंपनी के पब्लिक इश्यू का कुल आकार 852.53 करोड़ रुपये था, जिससे यह स्पष्ट है कि बाजार में इसकी पकड़ काफी मजबूत है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



