(Share Market Today 20 November, Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Share Market Today 20 November: एनवीडिया के बेहद दमदार तिमाही नतीजों ने वैश्विक बाजारों का रूख बदल दिया है। कंपनी की आय, EPS और सेल्स सभी उम्मीद से बेहतर रहे, जिससे दुनियाभर के निवेशकों की सेंटीमेंट में तेजी देखी जा रही है। नैस्डैक फ्यूचर्स करीब 2% की बढ़त में ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिकी बाजारों में लगातार चार दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा है।
एशियाई बाजारों ने सुबह के सत्र में मजबूत शुरुआत की। जापान का निक्केई लगभग 4% उछलकर ऊपरी स्तरों पर पहुंचा। गिफ्ट निफ्टी भी लगभग 100 अंकों की तेजी दिखा रहा है। स्ट्रेट टाइम्स, कोस्पी और शंघाई कम्पोजिट जैसे इंडेक्स में भी हल्की से मध्यम तेजी देखने को मिली। ताइवान का बाजार 2% से ज्यादा चढ़ा, जबकि हैंगसेंग फ्लैट ट्रेड करता नजर आया।
जापान की राजनीति में बदलाव के बाद बॉन्ड मार्केट में हलचल बढ़ी है। नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची के राहत पैकेज को लेकर चिंताओं ने देश की फिस्कल स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं। 10-वर्षीय JGB यील्ड 2007 के बाद के उच्चतम स्तर 1.759% पर पहुंच गई। 20 और 30-वर्षीय यील्ड भी रिकॉर्ड हाई के करीब हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निकट भविष्य में बैंक ऑफ जापान को हस्तक्षेप करना पड़ सकता है।
तेल की कीमतों में हल्की रिकवरी देखी गई क्योंकि दो प्रमुख रूसी तेल कंपनियों पर अमेरिकी छूट की डेडलाइन नजदीक आ रही है। ब्रेंट क्रूड 0.33% बढ़कर 63.72 डॉलर पर पहुंचा, जबकि WTI 0.40% की तेजी के साथ 59.68 डॉलर पर ट्रेड हुआ। मध्य-पूर्व और रूस को लेकर भू-राजनीतिक अनिश्चितता ने बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ाया है।
चॉइस ब्रोकिंग के विश्लेषकों का मानना है कि चुनिंदा बड़े शेयरों में बाय-ऑन-डिप्स रणनीति काम करेगी। एक्सपर्ट ने कहा कि निफ्टी को 26,100 के ऊपर मजबूती से निकलना जरूरी है। वहीं, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार, ग्लोबल स्तर पर ‘एंटी-AI ट्रेड’ चल रहा है, जो महंगे वैल्यूएशन का संकेत देता है।
बुधवार को निफ्टी ने जोरदार रिकवरी दर्ज की और 143 अंकों की बढ़त के साथ 26,053 पर बंद हुआ। भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर उम्मीदों ने बाजार में सुधार को बढ़ावा दिया है। वहीं, FIIs ने कैश मार्केट में करीब 1,600 करोड़ की बड़ी खरीदारी की। DIIs की खरीदारी का सिलसिला लगातार 19वें सत्र तक जारी रहा, कुल 73,000 करोड़ की नेट खरीद के साथ।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।