(Gravita India Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
Gravita India Share: ग्रैविटा इंडिया के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ‘BUY’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बीते कारोबारी दिन यानी बुधवार, 18 जून को यह शेयर 1,679.50 रुपये पर बंद हुआ था। इस हिसाब से इसमें करीब 37% तक की तेजी आने की संभावना जताई गई है। कंपनी का प्रदर्शन और विस्तार योजना इसे आगे ले जाने में मदद कर सकती है।
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रैविटा इंडिया आने वाले दिनों में कई क्षेत्रों में मजबूत कमाई दर्ज कर सकती है। खासतौर पर कंपनी के वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स, नए सेगमेंट जैसे रबर और लिथियम-आयन बैटरी में प्रवेश और व्यापक नेटवर्क इसके लिए फायदे साबित होंगे। कंपनी का रीसाइक्लिंग सेक्टर में अच्छी पकड़ है, जिससे इसे इंडस्ट्री की बढ़ती मांग का फायदा मिलेगा।
ब्रोकरेज का कहना है कि नए ईपीआर नियमों को कारण घरेलू स्क्रैप की उपलब्धता बढ़ी है। इससे कंपनी की वर्किंग कैपिटल में सुधार होने की उम्मीद है। ग्रैविटा की घरेलू स्क्रैप सोर्सिंग FY25 में 60% तक उछली है और FY27 तक यह और बेहतर होने की संभावना है।
अब कंपनी रबर और लिथियम-आयन बैटरी रीसाइक्लिंग जैसे नए क्षेत्रों पर फोकस कर रही है। मैनेजमेंट का लक्ष्य है कि आने वाले 3-4 वर्षों में रबर सेगमेंट से 70% CAGR ग्रोथ हासिल करेगी। FY29 तक कंपनी की आमदनी का 30% हिस्सा नॉन-लीड सेगमेंट से आने की प्लानिंग है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।