(ICICI Bank Share Price, Image Credit: Meta AI)
ICICI Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक ICICI Bank ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 11 रुपये हर शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाला है। बैंक द्वारा पिछले 10 वर्षों में घोषित यह सबसे ज्यादा डिविडेंड है। अप्रैल 2025 में इसकी घोषणा की गई थी, जब बैंक ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के वित्तीय नतीजे जारी किए थे।
वहीं, बैंक ने अब डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी खुलासा कर दिया है, जो कि 12 अगस्त 2025 तय की गई है। यानी, इस तारीख तक जिन निवेशकों इसके शेयर होंगे, उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों की मंजूरी के बाद किया जाएगा, जिसे बैंक की 31वीं वार्षिक आम बैठक में 30 अगस्त को अंतिम रूप दिया जाएगा।
हाल के वर्षों में ICICI बैंक के शेयर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 27 जून 2025 को बीएसई पर इसकी कीमत 1457.90 रुपये रहा और बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 10.42 लाख करोड़ रुपये हो गया। बीते दो वर्षों में इसके शेयर में 56% की तेजी दर्ज की है, जबकि तीन सालों में निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना हुआ है। पिछले 6 महीनों में 12% और एक साल में 20% की उछाल दर्ज की गई है।
ICICI बैंक के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ‘BUY’ रेटिंग दी है और 1650 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारति किया है, उन्होंने इसमें आने वाले दिनों में बढ़त की भी संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि ICICI Bank में पब्लिक निवेशकों की हिस्सेदारी 100% है।
ICICI बैंक का प्रदर्शन जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शानदार रहा। इस दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 18% बढ़कर 12,629.58 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पहले 10,707.53 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 14% बढ़कर 49,690.87 करोड़ रुपये रही।
ICICI बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। मार्च 2025 तिमाही में ग्रॉस NPA घटकर 1.67% और नेट NPA घटकर 0.39% रह गया है। एक वर्ष पहले ये अनुपात क्रमशः 2.16% और 0.42% था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।