Leela Hotels IPO: पहले ही दिन ठंडा पड़ा यह IPO, सिर्फ 6% सब्सक्रिप्शन, अब निवेश करना फायदेमंद या रिस्की? जानें

Leela Hotels IPO: पहले ही दिन ठंडा पड़ा यह IPO, सिर्फ 6% सब्सक्रिप्शन, अब निवेश करना फायदेमंद या रिस्की? जानें

Leela Hotels IPO: पहले ही दिन ठंडा पड़ा यह IPO, सिर्फ 6% सब्सक्रिप्शन, अब निवेश करना फायदेमंद या रिस्की? जानें

(Leela Hotels IPO, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: May 27, 2025 / 10:22 am IST
Published Date: May 27, 2025 10:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • Leela Hotels IPO का साइज 3,500 करोड़ रुपयेहै।
  • पहले दिन सिर्फ 6% सब्सक्रिप्शन देखने को मिला।
  • BP Equities ने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

Leela Hotels IPO: Schloss Bangalore Ltd जो लीला होटल्स और रिसॉर्ट्स का संचालन करती है, उसके IPO को आज दूसरा दिन है। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, इस पब्लिक इश्यू को पहले दिन सिर्फ 6% सब्सक्रिप्शन मिला। कुल 4.66 करोड़ शेयरों के मुकाबले महज 28.75 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई गई, जो निवेशकों के शुरुआती रूझान को दर्शाता है।

Leela Hotels IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 413 रुपये से 435 रुपये प्रति शेयर रखा है। लॉट साइज 34 शेयरों का रखा गया है, जिससे एक खुदरा निवेशक को न्यूनतम 14,042 रुपये का निवेश करना होगा। इस IPO की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर प्रस्तावित है। इश्यू 28 मई को बंद होगा।

IPO का साइज और शेयर डिटेल्स

लीला होटल्स के इस आईपीओ का कुल साइज 3,500 करोड़ रुपये है। यह इश्यू दो भागों फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) में बंटा है। फ्रेश इश्यू के तहत कंपनी 5.75 करोड़ नए शेयर जारी कर रही है। ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी 2.30 करोड़ शेयर मार्केट में लाएगी। इसके अलावा कंपनी ने एंकर निवेशकों से पहले ही 1,575 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

 ⁠

निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स की राय

इस आईपीओ पर दांव लगाने को लेकर निवेशकों के लिए विशेषज्ञों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। केनरा बैंक सिक्योरिटीज का कहना है कि लॉन्ग टर्म नजरिए से सोचने वाले निवेशक, जो उच्च जोखिम लेने की क्षमता रखते हैं, वे इस इश्यू में निवेश कर सकते हैं। वहीं, BP Equities ने इस IPO को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। उनका मानना है कि मीडियम से लॉन्ग टर्म में निवेश के लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

ग्रे मार्केट में Leela Hotels IPO का हाल

Investors Gain की रिपोर्ट के मुताबिक, Leela Hotels का IPO 12.5 रुपये के प्रीमियम (GMP) पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा है। यह लेवल पिछले दिन के मुकाबले स्थिर बना हुआ है। हालांकि, इश्यू का अभी तक का सबसे ऊंचा GMP 20 रुपये रहा है, जिससे साफ पता चलता है कि ग्रे मार्केट का रिस्पॉन्स अब तक थोड़ा कमजोर रहा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।