Share Market Updates 27 May: बाजार आज में बनी रहेगी बहार या आएगा झटका? जानिए कैसा रहेगा मार्केट का हाल?

Share Market Updates 27 May: बाजार आज में बनी रहेगी बहार या आएगा झटका? जानिए कैसा रहेगा मार्केट का हाल?

Share Market Updates 27 May: बाजार आज में बनी रहेगी बहार या आएगा झटका? जानिए कैसा रहेगा मार्केट का हाल?

(Share Market Updates 27 May, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 27, 2025 / 09:00 am IST
Published Date: May 27, 2025 8:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • सेंसेक्स 455 अंक चढ़कर 82,176 के स्तर पर बंद हुआ।
  • एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार, जापान और कोरिया के इंडेक्स गिरे।
  • अमेरिकी फ्यूचर्स में तेजी, डॉलर इंडेक्स में गिरावट का सिलसिला जारी।

Share Market Updates 27 May: इन दिनों ग्लोबल मार्केट में सतर्कता का माहौल बना हुआ है, जिससे मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सीमित दायरे में खुलने की संभावना जताई जा रही है। एशियाई शेयर बाजारों में आज मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला, जबकि अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट में यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव में नरमी आने से उछाल देखा गया।

घरेलू बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ

भारतीय शेयर बाजार इससे पहले सोमवार को उछाल के साथ बंद हुए, जिससे लगातार दूसरी सत्र की तेजी का सिलसिला जारी रहा। BSE सेंसेक्स 455.37 अंक या 0.56% की बढ़त के साथ 82,176.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE निफ्टी 50 में 148 अंक या 0.60% की तेजी आई और यह 25,001.15 के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला रुख

मंगलवार को एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में व्यापार में उतार-चढ़ाव देखा गया। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.15% गिर गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में कोई खास हलचल नहीं रही। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 0.15% नीचे आया और कोस्डैक में स्थिरता रही। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स से भी सपाट शुरुआत के संकेत मिले।

 ⁠

गिफ्ट निफ्टी का संकेत

मंगलवार सुबह गिफ्ट निफ्टी करीब 25,040 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 5 अंकों ऊपर था। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए फ्लैट या मामूली तेजी के साथ खुलने का संकेत देता है।

अमेरिकी बाजार बंद, फ्यूचर्स में उछाल

सोमवार को अमेरिका में मेमोरियल डे की छुट्टी की वजह से स्टॉक मार्केट बंद रहा। हालांकि, अमेरिकी शेयर वायदा में बढ़त देखने को मिली, क्योंकि निवेशकों ने यूरोपीय संघ से आयात पर टैरिफ में छूट की खबरों का स्वागत किया। डॉउ जोंस फ्यूचर्स में 407 अंकों यानी 1% की बढ़त हुई, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स में क्रमशः 1.1% और 1.3% की बढ़ोतरी देखी गई।

अमेरिकी डॉलर में गिरावट का सिलसिला जारी

लगातार तीसरे दिन अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ। डॉलर इंडेक्स 0.1% नीचे रहा। डॉलर जापानी येन के मुकाबले 0.3% गिरकर 142.35 पर आ गया। यूरो 0.1% चढ़कर 1.1399 डॉलर पर पहुंच गया, जो 29 अप्रैल के बाद का हाई लेवल है। वहीं, ब्रिटिश पाउंड भी 0.1% की तेजी के साथ 1.3581 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।