Best Stocks For 2026: नए साल में पैसा लगाना है? ये 5 स्टॉक जो सालभर दे सकते हैं धमाकेदार मुनाफा, ब्रोकरेज ने दी हरी झंडी

साल 2025 भारतीय शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। अब निवेशक नए साल में बेहतर रिटर्न देने वाली कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। ब्रोकरेज फर्म ने 2026 के लिए 5 ऐसे स्टॉक्स चुने हैं, जो निवेशकों के लिए मजबूत मुनाफा दे सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 11:28 AM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 11:29 AM IST

(Best Stocks For 2026/ Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • 2026 में स्थिर ग्रोथ और मजबूत कमाई वाले 5 प्रमुख स्टॉक्स पर ध्यान
  • भारती एयरटेल, SBI, HCL Tech, जोमैटो और टीवीएस मोटर प्रमुख चयन
  • एयरटेल और HCL Tech में क्रमशः 12% और 29% तक संभावित तेजी

नई दिल्ली: Best Stocks For 2026: साल 2025 भारतीय शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। अब निवेशकों का ध्यान 2026 में उन कंपनियों पर है, जो बेहतर कमाई और स्थिर ग्रोथ प्रदान कर सकती हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस साल के लिए पांच प्रमुख स्टॉक्स की पहचान की है। ये स्टॉक्स में निवेश करके निवेशक संभावित रिटर्न और पोर्टफोलियो मजबूत कर सकते हैं।

Best Stocks For 2026: भारती एयरटेल

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, भारती एयरटेल के लिए वित्त वर्ष 2025 से 2028 तक कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में लगभग 15% और EBITDA में 18% सालाना वृद्धि की उम्मीद है। फर्म ने एयरटेल का टारगेट प्राइस 2,365 रुपये रखा है, जो वर्तमान भाव से लगभग 12% ऊपर है।

Best Stocks For 2026: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)

एसबीआई के लिए ब्रोकरेज ने 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा कीमत से लगभग 14% अधिक है। वित्त वर्ष 2027 में कंपनी के RoA लगभग 1.1% और RoE 15.5% रहने की संभावना जताई गई है।

इटरनल (जोमैटो)

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि निवेश जारी रहने और EBITDA मार्जिन में धीरे-धीरे सुधार होने के कारण जोमैटो के शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है। ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 410 रुपये तय किया है, जो मौजूदा भाव से करीब 46% ऊपर है।

Best Stocks For 2026: टीवीएस मोटर

टीवीएस मोटर के प्रदर्शन में ऑटो सेक्टर की मजबूत मांग और जीएसटी सुधार, दोपहिया व ईवी सेगमेंट में बढ़ती मार्केट हिस्सेदारी मदद कर रही है। इसके अलावा, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में निर्यात भी मजबूत है। फर्म ने टीवीएस मोटर का टारगेट प्राइस 4,159 रुपये रखा है, जो वर्तमान भाव से लगभग 14% अधिक है।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज

एचसीएल टेक्नोलॉजीज अन्य लार्ज कैप आईटी कंपनियों से अलग इसलिए है क्योंकि कंपनी आईटी सर्विसेज और इंजीनियरिंग R&D के जरिए AI आधारित सॉल्यूशंस पेश कर रही है, जिन्हें शुरुआती स्तर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फर्म ने HCL Tech का टारगेट प्राइस 2,150 रुपये रखा है, जो वर्तमान भाव से लगभग 29% ज्यादा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

2026 के लिए कौन से स्टॉक्स मोतीलाल ओसवाल ने चुने हैं?

मोतीलाल ओसवाल ने 2026 के लिए भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HCL टेक्नोलॉजीज, जोमैटो (इटरनल) और टीवीएस मोटर को चुना है।

इन स्टॉक्स में निवेश करने का उद्देश्य क्या है?

इन स्टॉक्स में निवेश का उद्देश्य स्थिर ग्रोथ और मजबूत कमाई से बेहतर रिटर्न प्राप्त करना है।

एयरटेल और HCL Tech के लिए टार्गेट प्राइस क्या रखा गया है?

भारती एयरटेल का टार्गेट प्राइस 2,365 रुपये और HCL Tech का 2,150 रुपये रखा गया है।

टीवीएस मोटर के शेयर में तेजी के कारण क्या हैं?

ऑटो सेक्टर में मजबूत मांग, दोपहिया और ईवी सेगमेंट की बढ़ती हिस्सेदारी और निर्यात में अच्छी ग्रोथ इसके मुख्य कारण हैं।