Maruti Suzuki Share Price: मारुति सुजुकी के शेयर में उछाल! आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल, निवेशकों की बढ़ी उम्मीदें!

मारुति के शेयर तेजी में हैं। फेस्टिव सीजन के बाद भी डिमांड और बुकिंग मजबूत बनी हुई है। Q2 में डिस्काउंट कम हुए हैं। इस साल फेस्टिव सीजन में 5 लाख गाड़ियों की बुकिंग हुई, जो पिछले साल के 3.5 लाख की तुलना में काफी अधिक है।

  •  
  • Publish Date - November 21, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - November 21, 2025 / 03:44 PM IST

(Maruti Suzuki Share Price, Image Credit: Maruti Suzuki)

HIGHLIGHTS
  • मारुति सुजुकी का शेयर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल।
  • फेस्टिव सीजन में 5 लाख गाड़ियों की बुकिंग, पिछले साल 3.5 लाख।
  • मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक पर ओवरवेट कॉल और 18,489 रुपए का टारगेट प्राइस दिया।

Maruti Suzuki Share Price: कमजोर बाजार के बावजूद ऑटो शेयर मजबूती दिखा रहे हैं और इस रैली को मारुति सुजुकी का शेयर नेतृत्व दे रहा है। 3.13 बजे के आसपास यह शेयर 176 रुपए यानी 1.11% की बढ़त के साथ 15,977 रुपए पर कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 16,150 रुपए रहा।

मजबूत डिमांड और बुकिंग ट्रेंड

मारुति के शेयर में तेजी का मुख्य कारण फेस्टिव सीजन के बाद भी मजबूत डिमांड और बुकिंग ट्रेंड है। दूसरी तिमाही में डिस्काउंट पीक आउट हो चुके हैं, जिससे कंपनी की सेल्स में गुणवत्ता बनी हुई है। इस फेस्टिव सीजन में 5 लाख गाड़ियों की बुकिंग हुई, जो पिछले साल के 3.5 लाख की तुलना में काफी अधिक है। कंपनी की रिटेल सेल्स 2.11 लाख से बढ़कर 4 लाख रही।

छोटी और SUV कारों में ग्रोथ

अक्टूबर में मारुति की रिटेल सेल्स में 20% सालाना वृद्धि दर्ज की गई। छोटी कारों की सेल्स ग्रोथ 30% रही और इनका योगदान बिक्री में 16.5% से बढ़कर 20.5% हो गया। कंपनी ने यह भी कहा कि Victoris SUV के लॉन्च से SUV सेगमेंट में मजबूती बढ़ेगी। FY26 में घरेलू कार इंडस्ट्री वॉल्यूम में 6% की ग्रोथ की संभावना जताई गई है। एक्सपोर्ट गाइडेंस को 4 लाख यूनिट तक बढ़ाने का लक्ष्य है।

मारुति शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले 1 हफ्ते में शेयर 2.10% बढ़ा, जबकि 1 महीने में 2.31% की कमजोरी रही। 3 महीने में यह 12.16% उछला और साल भर में अब तक 47.35% रिटर्न दे चुका है। 1 साल में यह 47.23% और 3 साल में 80.37% की तेजी दिखा चुका है।

ब्रोकरेज की राय

मॉर्गन स्टेनली ने मारुति पर ओवरवेट कॉल जारी करते हुए स्टॉक का टारगेट प्राइस 18,489 रुपए तय किया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

मारुति सुजुकी का शेयर आज किस स्तर पर ट्रेड कर रहा है?

3.13 बजे के आसपास यह 15,977 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, 1.11% की बढ़त के साथ।

इस फेस्टिव सीजन में मारुति की बुकिंग कितनी हुई?

इस फेस्टिव सीजन में 5 लाख गाड़ियों की बुकिंग हुई, जो पिछले साल के 3.5 लाख से ज्यादा है।

कंपनी की रिटेल सेल्स में क्या वृद्धि हुई है?

रिटेल सेल्स 2.11 लाख से बढ़कर 4 लाख हो गई हैं।

ब्रोकरेज का स्टॉक पर क्या नजरिया है?

मॉर्गन स्टेनली ने मारुति पर ओवरवेट कॉल देते हुए टारगेट प्राइस 18,489 रुपए रखा है।