Muthoot Finance Share: तिमाही नतीजों के बाद Muthoot Finance बना हॉट स्टॉक, जानिए निवेश के लिए क्या है नया टारगेट

Muthoot Finance Share: तिमाही नतीजों के बाद Muthoot Finance बना हॉट स्टॉक, जानिए निवेश के लिए क्या है नया टारगेट

  •  
  • Publish Date - August 14, 2025 / 09:59 AM IST,
    Updated On - August 14, 2025 / 09:59 AM IST

(Muthoot Finance Share, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • 15 में से 25 एनालिस्ट्स ने "Buy" की सलाह दी।
  • मॉर्गन स्टैनले ने टारगेट ₹2920 किया।
  • जेफरीज ने टारगेट बढ़ाकर ₹2950 रखा।

Muthoot Finance Share: गोल्ड लोन फाइनेंसिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी मुथूट फाइनेंस ने जून तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं, जिसके बाद ब्रोकरेज हाउस इस पर और अधिक भरोसा जता रहे हैं। कुल 25 एनालिस्ट्स में से 15 ने इसके शेयर खरीदने की सिफारिश की है, जबकि 6 ने होल्ड और केवल 4 ने बेचने की राय दी है। तिमाही नतीजों के बाद इसकी रेटिंग में बदलाव के साथ टारगेट प्राइस को भी अपग्रेड कर दिया है।

दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने मुथूट फाइनेंस की रेटिंग को ‘इक्वलवेट’ से अपग्रेड करके ‘ओवरवेट’ कर दिया है। साथ ही, इसका टारगेट प्राइस को 2,880 रुपये से बढ़ाकर 2,920 रुपये कर दिया है। मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि मुथूट फाइनेंस की EPS ग्रोथ, मजबूत RoE और न्यूनतम एसेट क्वालिटी रिस्क इसकी बड़ी ताकतें हैं। इन वजहों से कंपनी पर उनका रुख और भी अधिक पॉजिटिव हो गया है।

जेफरीज ने भी बढ़ाया टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी मुथूट का टारगेट प्राइस 2,660 रुपये से बढ़ाकर 2,950 रुपये कर दिया है। जेफरीज के अनुसार, सोने की कीमतों में मजबूती और LTV (लोन-टू-वैल्यू) अनुपात में तेजी की संभावना कंपनी की लोन ग्रोथ को और बल दे सकता है। उनका अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 से 2028 के बीच मुथूट का नेट प्रॉफिट सालाना 23 फीसदी और RoE 21% की दर से बढ़ने का अनुमान है।

मोतीलाल ओसवाल ने अपनाया न्यूट्रल रुख

मुथूट फाइनेंस को लेकर मोतीलाल ओसवाल ने न्यूट्रल रुख अपनाया है, लेकिन टारगेट प्राइस को 2,790 रुपये तय किया है। फर्म का मानना है कि गोल्ड लोन सेगमेंट का आउटलुक पॉजिटिव है, हालांकि मौजूदा वैल्यूएशन में सभी पॉजिटिव फैक्टर्स पहले ही शामिल हो चुके हैं।

Muthoot Finance Ltd – Market Summary (As on 14 Aug)

पैरामीटर डाटा
Current Price ₹2,760.80 (+₹250.90/+10.00%)
Opening Price ₹2,730.00
Day’s High ₹2,760.80 (New 52-Week High)
Day’s Low ₹2,671.30
Market Cap ₹1.11 लाख करोड़
P/E Ratio 20.78
Dividend Yield 0.94%
52-Week High ₹2,760.80
52-Week Low ₹1,756.05
Quarterly Dividend ₹6.49 per share

तिमाही नतीजे बेहतर रहे

कंपनी के लिए जून तिमाही के नतीजे बेहद सकारात्मक रहा। मुथूट का कुल AUM 42% बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये पहुंचा गया, जबकि गोल्ड लोन AUM में 40% की तेजी देखने को मिली है। एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला – ग्रॉस स्टेज 3 एसेट्स घटकर 2.58% और नेट स्टेज 3 एसेट्स 2.1% पर पहुंच गया।

बोर्ड ने निवेश को दी मंजूरी

साथ ही, बोर्ड ने मुथूट मनी में 500 करोड़ रुपये और मुथूट होम फाइनेंस में 200 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है, जो क्रमशः ओवरऑल AUM के 4 प्रतिशत और 2 प्रतिशत के बराबर हैं। इन कदमों से कंपनी की ग्रोथ को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

मुथूट फाइनेंस के शेयरों को कितने एनालिस्ट्स ने खरीदने की सलाह दी है?

कुल 25 एनालिस्ट्स में से 15 ने खरीदने (Buy) की सलाह दी है।

मॉर्गन स्टैनले ने मुथूट फाइनेंस की रेटिंग में क्या बदलाव किया है?

मॉर्गन स्टैनले ने रेटिंग को "इक्वलवेट" से बढ़ाकर "ओवरवेट" कर दिया है।

मुथूट फाइनेंस के लिए मॉर्गन स्टैनले और जेफरीज का नया टारगेट प्राइस क्या है?

मॉर्गन स्टैनले ने टारगेट ₹2,920 और जेफरीज ने ₹2,950 रखा है।

मुथूट फाइनेंस के AUM में जून तिमाही में कितनी वृद्धि हुई है?

कंपनी का कुल AUM 42% और गोल्ड लोन AUM 40% बढ़ा है।