(Nibe Ltd Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
Nibe Ltd Share Price: आज डिफेंस सेक्टर की कंपनी निबे लिमिडेट के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। मंगलवार को बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर करीब 5% की अपर सर्किट के साथ 1,679.60 रुपये पर पहुंच गए। बीएसई पर 42,000 से ज्यादा खरीद ऑर्डर लंबित दिखे, जिससे स्पष्ट है कि निवेशकों की दिलचस्पी इस शेयर को लेकर काफी बढ़ी है। ये लगातार दूसरा दिन है जब निबे लिमिटेड के शेयर अपर सर्किट में बंद हुए।
इस स्टॉक्स में तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी को मिला एक बड़ा इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट है। निबे लिमिटेड को इजरायल की एक अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी से 150.62 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस डील के तहत निबे को यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर्स का निर्माण और आपूर्ति करनी है, जिनकी रेंज 300 किलोमीटर तक होगी। कंपनी के मुताबिक, यह सिस्टम अपनी कैटेगरी में सबसे उन्नत है और मौजूदा वैश्विक विकल्पों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है। यह पहली बार है जब भारत में इतने एडवांस्ड डिफेंस इक्विपमेंट का प्रोडक्शन ग्लोबल मार्केट के लिए हो रहा है।
निबे लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले पांच सालों में शेयर में 16,837% से ज्यादा की उछाल आई है। बता दें कि 12 जून 2020 को यह शेयर मात्र 9.93 रुपये था। जो आज 27 मई 2025 को यह बढ़कर 1679.60 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, चार साल में यह 4700%, तीन साल में 3175% और सिर्फ एक महीने में ही 24% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1720.00 रुपये और निम्नतम 761.50 रुपये रहा है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि निबे लिमिटेड ने अपने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा कमाने का मौका दिया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।