(Nykaa Share Price, Image Credit: Meta AI)
Nykaa Share Price: इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में रॉकेट की तेजी देखने को मिल रही है। आज हर सेक्टर में निवेशकों की ओर से जमकर खरीदारी हो रही है, लेकिन इस रौनक के बीच Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।
दरअसल, बीते दो सत्रों में करीब 6% की उछाल के बाद निवेशकों ने मुनाफा बुक किया, जिससे आज शेयर में 3% से अधिक की गिरावट देखी गई। इस गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस स्टॉक पर अपना भरोसा बनाए रखा है और इसे ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है, वो भी इसके महंगे वैल्यूएशन के बावजूद।
सोमवार को BSE पर Nykaa का शेयर 203.53 रुपये पर बंद हुआ, जो कि दिन के दौरान 197.15 रुपये का इंट्रा-डे लो छू चुका था। यह गिरावट मुनाफावसूली का परिणाम रही, लेकिन एक्सपर्ट इसे लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका बता रहे हैं।
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Nykaa पर 229 रुपये का टारगेट प्राइस तय करते हुए ‘Outperform’ रेटिंग दी है। उनका कहना है कि भारत का ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इस ग्रोथ से सबसे अधिक फायदा Nykaa को मिल सकता है। CLSA के अनुसार, Nykaa भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन ब्यूटी रिटेल में $1.65 हजार करोड़ की ग्रॉस मार्केट वैल्यू के साथ ही अग्रणी कंपनी है और यह आने वाले 5 वर्षों में 19% तक की शानदार ग्रोथ दिखा सकती है।
Nykaa को भले ही Myntra, Shoppers Stop, DMart और Tira जैसी बड़ी और नई कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही हो, लेकिन CLSA का कहना है कि Nykaa की ब्रांड वैल्यू और कंज्यूमर्स के साथ मजबूत जुड़ाव उसे अलग बनाते हैं। इन सब वजहों से इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ने दांव लगाया है।
Nykaa ने अपना IPO 1,125 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लॉन्च किया था। बाद में 5:1 बोनस इश्यू के कारण इसका एडजस्टेड मूल्य 187.5 रुपये हो गया। फिलहाल इसका शेयर इस स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। बीते एक साल यानी 23 अगस्त 2024 को इसका हाई 229.90 रुपये रहा, जबकि 4 मार्च 2025 को यह 154.90 रुपये के लो लेवल तक पहुंच गया था यानी सात महीने में लगभग 33% की गिरावट आ गई।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।