RattanIndia Power Share: सिर्फ 72 घंटे में 43% उछाल! इस सस्ते शेयर ने उड़ाए निवेशकों के होश, उठा लीजिए मौके का फायदा

RattanIndia Power Share: सिर्फ 72 घंटे में 43% उछाल! इस सस्ते शेयर ने उड़ाए निवेशकों के होश, उठा लीजिए मौके का फायदा

RattanIndia Power Share: सिर्फ 72 घंटे में 43% उछाल! इस सस्ते शेयर ने उड़ाए निवेशकों के होश, उठा लीजिए मौके का फायदा

(RattanIndia Power Share, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: June 11, 2025 / 12:29 pm IST
Published Date: June 11, 2025 12:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 3 दिन में 43% से अधिक की बढ़त
  • एक महीने में 55% तक उछल चुके हैं शेयर
  • BSE ने असामान्य वॉल्यूम पर मांगा था जवाब

RattanIndia Power Share: स्मॉलकैप कंपनी रतनइंडिया पावर लिमटेड के शेयरों में बीते कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बुधवार, 11 जून 2025 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 11% से अधिक चढ़कर 16.13 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। सिर्फ तीन कारोबारी दिनों में ही इस स्टॉक में 43% से अधिक की तेजी आई है। इससे पहले शुक्रवार, 6 जून को यह शेयर 11.20 रुपये पर बंद हुआ था।

एक महीने में 55% का उछाल

पिछले एक महीने की बात करें तो रतनइंडिया पावर के शेयरों में 55% से अधिक की तेजी आई है। वहीं पिछले पांच वर्षों में कंपनी के स्टॉक ने 860% का रिटर्न दिया है। 12 जून 2020 को यह स्टॉक मात्र 1.64 रुपये पर था, जो अब बढ़कर 16.13 रुपये पर पहुंच गया है।

3 साल में 310% से अधिक की उछाल

बीते 3 वर्षों में कंपनी के शेयरों ने 310% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं 4 सालों में इसमें 215% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इसका 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर 19.72 रुपये और न्यूनतम स्तर 8.44 रुपये रहा है।

 ⁠

BSE ने मांगा था स्पष्टीकरण

बीएसई ने शेयरों में असामान्य ट्रेडिंग वॉल्यूम को देखते हुए कंपनी से जवाब मांगा। इस पर रतनइंडिया पावर ने स्पष्ट किया कि शेयरों में तेजी का कारण उसके पास नहीं है और यह पूरी तरह बाजार पर आधारित है। कंपनी ने कहा कि, वह सेकेंडरी मार्केट की गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं रखती।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

रतनइंडिया पावर लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 44.06% है, जबकि पब्लिक के पास 55.94% शेयर हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।