(RattanIndia Power Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
RattanIndia Power Share: स्मॉलकैप कंपनी रतनइंडिया पावर लिमटेड के शेयरों में बीते कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बुधवार, 11 जून 2025 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 11% से अधिक चढ़कर 16.13 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। सिर्फ तीन कारोबारी दिनों में ही इस स्टॉक में 43% से अधिक की तेजी आई है। इससे पहले शुक्रवार, 6 जून को यह शेयर 11.20 रुपये पर बंद हुआ था।
पिछले एक महीने की बात करें तो रतनइंडिया पावर के शेयरों में 55% से अधिक की तेजी आई है। वहीं पिछले पांच वर्षों में कंपनी के स्टॉक ने 860% का रिटर्न दिया है। 12 जून 2020 को यह स्टॉक मात्र 1.64 रुपये पर था, जो अब बढ़कर 16.13 रुपये पर पहुंच गया है।
बीते 3 वर्षों में कंपनी के शेयरों ने 310% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं 4 सालों में इसमें 215% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इसका 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर 19.72 रुपये और न्यूनतम स्तर 8.44 रुपये रहा है।
बीएसई ने शेयरों में असामान्य ट्रेडिंग वॉल्यूम को देखते हुए कंपनी से जवाब मांगा। इस पर रतनइंडिया पावर ने स्पष्ट किया कि शेयरों में तेजी का कारण उसके पास नहीं है और यह पूरी तरह बाजार पर आधारित है। कंपनी ने कहा कि, वह सेकेंडरी मार्केट की गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं रखती।
रतनइंडिया पावर लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 44.06% है, जबकि पब्लिक के पास 55.94% शेयर हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।