Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर में ताबड़तोड़ उछाल, 1 लाख रुपये को बनाया 31.83 लाख

Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर में ताबड़तोड़ उछाल, 1 लाख रुपये को बनाया 31.83 लाख

Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर में ताबड़तोड़ उछाल, 1 लाख रुपये को बनाया 31.83 लाख

(Reliance Power Share Price, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: May 30, 2025 / 04:21 pm IST
Published Date: May 30, 2025 3:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेयर 15% चढ़कर 60.50 रुपये पर पहुंचा – 52 हफ्तों की नई ऊंचाई
  • 3 महीने में 81% और 1 महीने में 50% से ज्यादा की तेजी
  • 5 साल में 1 लाख का निवेश बना 31.83 लाख रुपये

Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों ने आज शेयर बाजार में तूफान मचा दी है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 15% से अधिक की छलांग लगाकर यह 60.50 रुपये के लेवल तक पहुंच गए, जो पिछले 52 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर है। बीते कुछ समय में इस स्टॉक ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर चौंकाया है।

3 महीने में 81% का उछाल

रिलायंस पावर के शेयरों में हालिया महीनों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 1 महीने में स्टॉक 39.99 रुपये से बढ़कर 60 रुपये से ऊपर पहुंच गया है यानी 50% से ज्यादा का मुनाफा दिया है। वहीं, सिर्फ 3 महीनों में इसने 81% तक की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है। ट्रेडिंग वॉल्यूम भी तीन गुना से ज्यादा बढ़ गया है, जिससे बाजार में इसके प्रति जबरदस्त दिलचस्पी नजर आ रही है।

 ⁠

SJVN से मिला बड़ा सोलर प्रोजेक्ट

तेजी के इस दौर में कंपनी को सरकारी नवरत्न कंपनी SJVN लिमिटेड से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है। रिलायंस पावर की सहायक कंपनी Reliance NU Energies को 350 मेगावॉट के इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सोलर प्रोजेक्ट के साथ 175 मेगावॉट / 700 MWh बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। यह सौदा कंपनी की न्यू एनर्जी पोर्टफोलियो को मजबूती प्रदान करेगा और उसे इस क्षेत्र में लीडर बना सकता है।

1 लाख बना 31 लाख रुपये से ज्यादा

अगर आपने 29 मई 2020 को रिलायंस पावर के शेयर 1.90 रुपये की दर से खरीदे होते और अभी तक होल्ड किए होते, तो आज उन शेयरों की वैल्यू 31.83 लाख रुपये से भी ज्यादा हो चुकी होती। यानी महज 5 साल में 1 लाख रुपये का निवेश 3000% से अधिक का रिटर्न दे चुका होता। वहीं, पिछले एक साल में भी स्टॉक में 140% से ज्यादा की तेजी आई है।

तेजी से उभरता ये स्टॉक

रिलायंस पावर के तेजी से उभरते न्यू एनर्जी प्रोजेक्ट्स, सॉलिड ऑर्डर बुक और शेयरों की हालिया परफॉर्मेंस के कारण यह स्टॉक अब रिटेल और प्रोफेशनल निवेशकों की नजर में बना हुआ है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।