SBI Share Price: गिरावट की शुरुआत के बीच SBI में सुस्ती, अब दोपहर की चाल पर टिकी निवेशकों की नजर – NSE:SBIN, BSE:500112
SBI Share Price: गिरावट की शुरुआत के बीच SBI में सुस्ती, अब दोपहर की चाल पर टिकी निवेशकों की नजर
(SBI Share Price, Image Credit: Meta AI)
- सेंसेक्स 666 अंक फिसला, निफ्टी में 206 अंकों की गिरावट
- SBI का स्टॉक 786.20 रुपये पर कारोबार करता दिखा
- दिन का उच्च स्तर 788.20 रुपये, न्यूनतम 784.20 रुपये
SBI Share Price: गुरुवार, 22 मई 2025 को वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार ने नकारात्मक शुरुआत की है। दिन के ओपनिंग बेल पर BSE सेंसेक्स 666.97 अंकों (0.82%) की गिरावट के साथ 80,929.66 पर पहुंच गया, जबकि NSE निफ्टी भी 206.85 अंक (0.84%) टूटकर 24,606.60 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
बैंकिंग और IT सेक्टर में दबाव, स्मॉलकैप में हल्की तेजी
आज सुबह करीब 10:31 बजे निफ्टी बैंक इंडेक्स 267.15 अंक गिरकर 54,807.95 पर पहुंच गया। इस दौरान निफ्टी आईटी इंडेक्स 369.45 अंक (0.99%) की लुढ़ककर 37,170.65 पर पहुंचा। हालांकि, एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में हल्की तेजी देखी गई और यह 43.22 अंक चढ़कर 51,243.41 पर पहुंचा।

SBI के शेयर मामूली गिरावट के साथ कारोबार
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड (SBI) के शेयर में गुरुवार को मामूली गिरावट दिखी। सुबह 10:31 AM तक यह शेयर 0.11% की गिरावट के साथ 786.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। दिन की शुरुआत में स्टॉक 788 रुपये पर खुला और अब तक 788.20 रुपये का हाई और 784.20 रुपये का लो छू चुका था।
52 सप्ताह की रेंज और मार्केट कैप
गुरुवार के दिन तक SBI के शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 912 रुपये रहा है, जबकि न्यूनतम स्तर 680 रुपये रहा। मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें तो गुरुवार को SBI का बाजार मूल्य घटकर 7,01,609 करोड़ रुपये रह गया है। फिलहाल, SBI का स्टॉक 784.20 रुपये से 788.20 रुपये के दायरे में ट्रेड कर रहा है और निवेशकों की नजरें दोपहर के सत्र में संभावित रिकवरी पर बनी हुई हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



