(Share Market Updates 12 June, Image Credit: IBC24 News Customize)
Share Market Updates 12 June: गुरुवार को घरेलू बाजार की शुरुआत सतर्क रुख के साथ शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी वजह है वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत। जहां एक और एशियाई बाजारों में हलचल मिला-जुला रहा, वहीं, अमेरिकी बाजारों में नरमी देखने को मिली। इसके प्रभाव से भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 की कमजोर शुरुआत की संभावना है।
बीते कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 123.42 अंकों की तेजी के साथ 82,515.14 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 50 ने 37.15 अंकों की बढ़त के साथ 25,141.40 का स्तर छुआ। दोनों इंडेक्स 0.15% की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
गुरुवार सुबह गिफ्ट निफ्टी 25,191 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से लगभग 20 अंक नीचे था। जो यह संकेत देता है कि निफ्टी 50 की शुरुआत थोड़ी कमजोरी के साथ हो सकती है।
एशियाई बाजारों में आज सुबह मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 0.10% नीचे आया, जबकि टॉपिक्स में 0.12% की मामूली वृद्धि देखी गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.34% ऊपर रहा, वहीं कोस्डैक सपाट रहा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत की ओर संकेत किया।
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज लगभग सपाट रहा, जबकि S&P 500 में 0.27% और नैस्डैक में 0.50% की गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख टेक कंपनियों के शेयरों में दबाव रहा, अमेजन के शेयरों में 2% और एनवीडिया में 0.8% की गिरावट आई, जबकि टेस्ला के शेयरों में 0.1% की मामूली तेजी दर्ज की गई।
डॉलर 22 अप्रैल के बाद अपने सबसे कमजोर स्तर 98.327 पर आ गया। जापानी येन के मुकाबले यह 0.43% गिरकर 143.98 पर और स्विस फ्रैंक के मुकाबले 0.34% टूटकर 0.81725 पर पहुंच गया। यूरो सात हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंचा, जबकि पाउंड (स्टर्लिंग) 0.38% बढ़कर 1.3588 डॉलर पर पहुंचा।
वैश्विक बाजारों से मिलाजुला संकेत मिलने के बाद आज घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस कारण अमेरिकी बाजारों की गिरावट और एशियाई बाजारों की अनिश्चितता के चलते निवेशकों को सतर्कता के साथ ट्रेडिंग करने की सलाह दी जा रही है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।