(IPO News, Image Credit: Meta AI)
IPO News: प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते कई कंपनियों के IPO लॉन्च हो रहे हैं। इनमें PhysicsWallah, Tenneco Clean Air India जैसी 4 मेनबोर्ड कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा 2 कंपनियां SME सेगमेंट से हैं। निवेशक ग्रे मार्केट और प्राइस बैंड देखकर इन IPO में निवेश का फैसला ले सकते हैं।
अलख पांडेय की अगुवाई वाली PhysicsWallah का IPO 11 नवंबर से 13 नवंबर तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 103 रुपये से 109 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 37 शेयरों का एक लॉट बनाया है, जिससे रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,933 रुपये का निवेश करना होगा। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जीएमपी 4 रुपये दिखा रहा है।
Tenneco Clean Air India का मेनबोर्ड आईपीओ भी 11 से 13 नवंबर तक खुलेगा। यह आईपीओ 3,600 करोड़ रुपये के साइज का है और 9.07 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी करेगा। प्राइस बैंड 378 रुपये से 397 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 66 रुपये के लिस्टिंग गेन पर ट्रेड कर रहा है।
Emmvee Photovoltaic का आईपीओ 11 नवंबर को खुला और 13 नवंबर तक निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगा। प्राइस बैंड 206 रुपये से 217 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 69 शेयर हैं, यानी न्यूनतम निवेश 14,973 रुपये होगा। ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 20 रुपये है।
Mahamaya Lifesciences का आईपीओ भी 11 से 13 नवंबर तक ओपन रहेगा। इसका साइज 70.44 करोड़ रुपये है और प्राइस बैंड 108 रुपये से 114 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 1200 शेयर हैं। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रीमियम फिलहाल जीरो रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
Workmates Core2Cloud का आईपीओ भी 11 से 13 नवंबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। प्राइस बैंड 200 रुपये से 204 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और साइज 69.84 करोड़ रुपये है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
Fujiyama Power Systems का आईपीओ 13 से 17 नवंबर तक खुलेगा। यह सोलर सेक्टर की कंपनी है। अभी इसके प्राइस बैंड का ऐलान नहीं हुआ है। ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी फिलहाल जीरो रुपये है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।