(Stock Market 02 July, Image Credit: IBC24 News Customize)
Stock Market 02 July: भारतीय शेयर बाजारों के लिए फिलहाल ग्लोबल संकेत मिले-जुले नजर आ रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश और फ्यूचर्स दोनों सेगमेंट में बिकवाली जारी रहने के चलते बाजार की चाल पर दबाव बन सकता है। हालांकि, गिफ्ट निफ्टी में मामूली तेजी दर्ज की गई है, जिससे शुरुआती कारोबार में कुछ स्थिरता की उम्मीद जताई जा रही है।
एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में आज मिश्रित कारोबार देखने को मिल रहा है। उधर, अमेरिकी बाजारों से भी संकेत मिले-जुले रहे। डाओ जोंस में सोमवार को 400 अंकों की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली, जबकि नैस्डैक इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखी गई। इस वजह से तकनीकी शेयरों में दबाव बना रहा।
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार टैरिफ को लेकर डील जल्द हो सकती है। दोनों देशों के बीच बातचीत अंतिम दौर में पहुंच गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि भारत को प्रतिस्पर्धा के ज्यादा अवसर देने होंगे, जिससे एक ‘अलग तरह की’ टैरिफ डील संभव हो पाएगी। जिससे कम शुल्क पर समझौता होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आज तेल विपणन कंपनियों (OMCs) के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने बयान कहा है कि एलपीजी पर हुए घाटे के लिए OMCs को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा। वित्त मंत्रालय से सब्सिडी राशि जारी होने की उम्मीद जताई गई है।
1 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में ही कारोबार करता नजर आया था। पूरे दिन के ट्रेड में सेंसेक्स और निफ्टी में कुछ खास हलचल नहीं देखी गई। हालांकि, पीएसयू बैंकों के शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई, जबकि मीडिया सेक्टर में नरमी देखी गई। दिन के आखिरी में सेंसेक्स 90.83 अंक की उछाल के साथ 83,697.29 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 24.75 अंक चढ़कर 25,541.80 पर पहुंच गया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।