(Stock Market Today/ Image Credit: IBC24 News)
नई दिल्ली: Stock Market News Today in India भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 आज गुरुवार को गिरावट के साथ खुलने के आसार है। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं और आज इकोनॉमिक सर्वे 2025-26 जारी होना है, जिससे निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी के संकेत घरेलू बाजार पर दबाव बना सकते हैं।
बुधवार को भारत-यूरोपीय संघ के बीच संभावित मुक्त व्यापार समझौते की खबरों से घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 487.20 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,344.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 भी 167.35 अंक या 0.66 प्रतिशत चढ़कर 25,342.75 पर बंद हुआ।
गिफ्ट निफ्टी गुरुवार सुबह करीब 25,364 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 86 अंकों की छूट पर था। गिफ्ट निफ्टी में यह कमजोरी इस बात का संकेत है कि भारतीय बाजारों की शुरुआत आज थोड़ी दबाव के साथ हो सकती है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। वहीं वॉल स्ट्रीट बुधवार को लगभग सपाट बंद हुआ। डॉऊ जोन्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, नैस्डैक में हल्की तेजी रही, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स लगभग फ्लैट रहा।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और नीतिगत दर को 3.5 से 3.75 प्रतिशत की सीमा में बनाए रखा। हालांकि फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने भविष्य में दरों में कटौती को लेकर कोई ठोस संकेत नहीं दिया, जिससे वैश्विक बाजारों में ऊपरी स्तरों से दबाव देखा गया।
वैश्विक भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश के रूप में सोने और चांदी की मांग बढ़ी है। सोना 5,600 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया, जबकि चांदी भी 120 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार करती नजर आई। निवेशक जोखिम से बचने के लिए कीमती धातुओं की ओर रुख कर रहे हैं।
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ा है। ब्रेंट क्रूड करीब 2 प्रतिशत उछलकर 68 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया, जो चार महीने का उच्च स्तर है। तेल की बढ़ती कीमतें आगे चलकर महंगाई और बाजार की धारणा को प्रभावित कर सकती हैं।
भारतीय बाजारों के लिए संकेत मिले-जुले हैं। 15 दिनों बाद FIIs ने कैश में हल्की खरीदारी की है, लेकिन गिफ्ट निफ्टी दबाव में दिख रहा है। एशियाई बाजार मिश्रित हैं। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में बदलाव न करने से ऊपरी स्तरों पर दबाव रहा और अमेरिकी इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। अमेरिका-ईरान तनाव से कच्चा तेल 2% उछलकर 68 डॉलर के पार पहुंच गया, जबकि सोना 5600 डॉलर और चांदी 120 डॉलर के करीब पहुंच गई।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।