(Stock Market Today/ Image Credit: IBC24 News)
नई दिल्ली: Stock Market Today 27 January विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश और वायदा बाजार को मिलाकर 6000 करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की है। इस भारी बिकवाली का प्रभाव बाजार की धारणा पर साफ दिख रहा है। निवेशक फिलहाल जोखिम लेने से बचते नजर आ रहे हैं, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
हालांकि, सुबह गिफ्ट निफ्टी लगभग 90 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। गिफ्ट निफ्टी के ट्रेंड्स के अनुसार निफ्टी फ्यूचर्स 25,168.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे यह संकेत मिलते हैं कि घरेलू बाजार की शुरुआत सकारात्मक हो सकती है, भले ही आगे की चाल सीमित दायरे में रहे।
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट के मुताबिक, बैंक निफ्टी के लिए 58,100 से 58,000 का स्तर बेहद अहम सपोर्ट जोन है। यह स्तर 100-डे EMA के आसपास है और मजबूत डिमांड एरिया माना जाता है। अगर यह सपोर्ट टूटता है, तो बैंक निफ्टी 57,500 और फिर 57,000 तक फिसल सकता है। ऊपर की ओर 58,900 से 59,000 का जोन मजबूत रेजिस्टेंस बना रह सकता है।
दक्षिण कोरिया पर टैरिफ बढ़ने की खबर से कोरियाई शेयर बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं, डाओ फ्यूचर्स करीब 150 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि, सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली थी, जहां डाओ जोंस 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ।
अमेरिका में सर्दियों के तूफान से क्रूड प्रोडक्शन प्रभावित होने के बावजूद तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर के करीब फिसल गया। डॉलर चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखी गई, खासकर चांदी में भारी मुनाफावसूली हुई।
भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी हो चुकी है और आज इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस समझौते से भारत और यूरोप के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जो लंबी अवधि में बाजार के लिए सकारात्मक हो सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।