(Stock Market Today 8 October, Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Stock Market Today 8 October: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50, बुधवार को सपाट रुख के साथ खुल सकते हैं। मंगलवार को लगातार चौथे सत्र में बढ़त दर्ज करने के बाद बाजार में आज सुस्त शुरुआत की संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को सेंसेक्स 136.63 अंकों की उछाल के साथ 81,926.75 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 30.65 अंक बढ़कर 25,108.30 के स्तर पर पहुंच गया।
गिफ्ट निफ्टी 25,212 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से करीब 13 अंकों की छूट में है। इससे यह संकेत मिलता है कि आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत फ्लैट रह सकती है।
विश्व बैंक द्वारा वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाने के बाद एशियाई बाजारों में सकारात्मक माहौल देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 0.4 प्रतिशत चढ़ गया, टॉपिक्स में 0.62 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग फ्यूचर्स भी मजबूत शुरुआत के संकेत दे रहा है। हालांकि, चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार आज छुट्टी के कारण बंद है।
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। लगातार सात सत्रों से ऊपर चल रहे एसएंडपी में गिरावट आई। डॉऊ जोन्स 91.99 अंक या 0.20% फिसलकर 46,602.98 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 25.69 अंक या 0.38% की गिरावट के साथ 6,714.59 पर आ गया। नैस्डैक 153.30 अंक या 0.67% गिरकर 22,788.36 के स्तर पर बंद हुआ।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर बातचीत जारी है। इसका लक्ष्य नवंबर 2025 तक समझौते को अंतिम रूप प्रदान करना है।
सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। स्पॉट गोल्ड 0.3% चढ़कर 3,995.14 डॉलर प्रति औंस हो गई है और अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत बढ़कर 4,016.30 डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, डॉलर इंडेक्स 0.50% उछलकर 98.616 पर आ गया, जो 6 हफ्तों का उच्चतम स्तर है। येन, यूरो और पाउंड के मुकाबले भी डॉलर मजबूत हो गया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।