(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Stock Market Today: आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी की उम्मीद है क्योंकि गिफ्ट निफ्टी में उछाल है और एशियाई बाजारों में भी मजबूती है। निक्केई 225 और हैंग सेंग इंडेक्स में उछाल दिख रही है। जानकारों के मुताबिक, निफ्टी 50 ने डेली चार्ट पर ईवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो तेजी का संकेत देता है।
सोमवार, 25 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 तेजी के साथ खुल सकते हैं। यह तेजी वैश्विक बाजारों में जारी रैली और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों की वजह से है। अमेरिकी शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह अच्छी तेजी देखी गई थी, खासकर डॉऊ जोन्स ने रिकॉर्ड स्तर पर बंद होकर बाजार में भरोसा बढ़ाया है।
वहीं, अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो सोमवार को भी खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.63%, टोपिक्स 0.53%, कोरिया का कोस्पी 0.77% और कोस्डैक 1.71% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग फ्यूचर्स भी पॉजिटिव शुरुआत के संकेत दे रहे हैं, जिससे भारतीय बाजारों में भी तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।
गिफ्ट निफ्टी लगभग 24,966 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो निफ्टी फ्यूचर्स की पिछली क्लोजिंग से 68 अंक ऊपर है। यह घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती से शुरुआत का इशारा कर रहा है।
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने जैक्सन होले सिम्पोजियम में दिए बयान में ब्याज दरों में कटौती की संभावना जताई, जिससे निवेशकों का भरोसा लौटा है। सितंबर में रेट कट की संभावना अब 90% तक पहुंच गई है, जो पहले 75 फीसदी थी।
हालांकि यह सप्ताह छुट्टियों के चलते छोटा रहेगा, लेकिन कई अहम ट्रिगर बाजार की दिशा तय करेंगे। इसमें मासिक F&O एक्सपायरी, भारत के GDP आंकड़े, निफ्टी 50 में बदलाव, अमेरिकी टैरिफ डेडलाइन, कच्चे तेल और डॉलर का रुझान और कमोडिटी मार्केट अपडेट शामिल हैं।
डॉलर ने चार हफ्ते के निचले स्तर से रिकवरी की कोशिश की है। इसके चलते सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। जबकि, कच्चे तेल में तेजी देखने को मिली है, क्योंकि यूक्रेन ने रूस पर हमले तेज कर दिए हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।