Stock Split: निवेशकों को डबल फायदा! पहले शेयर होगा 2 टुकड़ों में, फिर हर 1 पर मिलेंगे 4 बोनस शेयर
Stock Split: निवेशकों को डबल फायदा! पहले शेयर होगा 2 टुकड़ों में, फिर हर 1 पर मिलेंगे 4 बोनस शेयर
(Stock Split, Image Credit: Meta AI)
- 1 शेयर का 2 में स्प्लिट, फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये होगी
- 1 पर 4 बोनस शेयर, यानी निवेशक को मिलेगा कुल 5 शेयर
- रिकॉर्ड डेट: 16 जून 2025 - स्प्लिट और बोनस दोनों के लिए
Stock Split: नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd) ने निवेशकों को डबल तोहफा दिया है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर करीब 5% उछलकर 9,672 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर दो हिस्सों में होगा स्प्लिट
बजाज फाइनेंस ने शेयर बाजार को सूचित किया कि वह अपने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 हिस्सों में विभाजित करेगी। जिससे अब कंपनी का प्रत्येक शेयर 1 रुपये फेस वैल्यू का हो जाएगा। इससे शेयर की लिक्विडिटी बढ़ेगी और छोटे निवेशकों को निवेश का अवसर मिल सकेगा।
हर 1 शेयर पर मिलेंगे 4 बोनस शेयर
कंपनी पहले ही 29 अप्रैल को जानकारी दे चुकी थी कि वह 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी। यानी, निवेशकों को 1 के बदले कुल 5 शेयर हो जाएंगे (1 मौजूदा+4 बोनस)। यह कंपनी की ओर से निवेशकों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है।
रिकॉर्ड डेट का ऐलान
बजाज फाइनेंस ने जानकारी दी कि स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार 16 जून 2025 तय की गई है। इस दिन जिस निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इसका लाभ उठा सकेंगे। इससे पहले कंपनी ने 30 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था और उस समय 44 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।
शेयर का दमदार प्रदर्शन
बजाज फाइनेंस के शेयरों ने 2025 में अब तक 35% की तेजी दिखाई है। वहीं, पिछले एक साल में यह स्टॉक 36% से अधिक चढ़ चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 9,660 रुपये और लो लेवल 6,425 रुपये रहा है। वर्तमान में इसका मार्केट कैप लगभग 5.82 लाख करोड़ रुपये है।
लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न
बीते 5 वर्षों में कंपनी के शेयरों ने 291% का शानदार रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में सेंसेक्स में इस दौरान 139% की बढ़त देखने को मिली। इससे स्पष्ट है कि बजाज फाइनेंस ने लंबे समय में अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



