(Stock Split News, Image Credit: Meta AI)
Stock Split News: कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (Computer Age Management Services Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयर 5 हिस्सों में विभाजित होंगे। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है, जो निवेशकों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करती है।
कंपनी के अनुसार, 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इसके बाद शेयर की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। रिकॉर्ड डेट 5 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) तय की गई है। इस दिन ही शेयरों का आधिकारिक बंटवारा होगा।
कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट ने 2020 से अब तक 20 बार डिविडेंड वितरित किया है। हाल ही में कंपनी ने 7 नवंबर को 14 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया। इससे पहले अगस्त में 11 रुपये, जुलाई में 19 रुपये, और फरवरी में 17.50 रुपये प्रति शेयर का लाभांश निवेशकों को बांटा गया था।
कंपनी के शेयरों ने इस महीने की 7 तारीख को एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग की। इस तरह योग्य निवेशकों को डिविडेंड का लाभ मिला। एक्स-डिविडेंड की तारीख और रिकॉर्ड डेट दोनों निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इनके आधार पर ही लाभांश का पात्रता तय होती है।
बीते 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में 3.83% की तेजी रही है। हालांकि, एक साल के दौरान शेयर 11.50% गिर चुके हैं। इसके विपरीत, इस समय सेंसेक्स इंडेक्स में 10% से अधिक की बढ़त रही है। पांच साल के दृष्टिकोण से देखें तो, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 189% रिटर्न देने में सफल रहे हैं। यह निवेशकों के लिए कंपनी की स्थिरता और लंबी अवधि में लाभ देने की क्षमता को दर्शाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें: