(Stocks in Focus, Image Credit: Meta AI)
Stocks in Focus: कल यानी सोमवार 7 जुलाई को नया कारोबारी सत्र शुरू होते ही इन प्रमुख कंपनियों के शेयर बाजार में सुर्खियों में रहने की पूरी संभावना जताई जा रही है। इनके पीछे वजह ताजा तिमाही नतीजे, बड़े ऑर्डर, कॉर्पोरेट घोषणाएं और रेगुलेटरी अपडेट्स हैं। जिन सेक्टरों के स्टॉक्स रडार पर रहेंगे, उनमें बैंकिंग, मेटल, एफएमसीजी, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं।
अगले सप्ताह फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स:
टाटा स्टील लिमिटेड कंपनी को जाजपुर माइनिंग विभाग से एक डिमांड नोटिस मिला है। ये नोटिस उसके सुकींदा क्रोमाइट ब्लॉक से कम खनिज डिस्पैच से जुड़ा है। जो 2023-24 के माइनिंग एग्रीमेंट से संबंधित है।
IDBI बैंक ने FY26 की पहली तिमाही में 8% की सालाना ग्रोथ के साथ 5.08 लाख करोड़ रुपये का कुल कारोबार दर्ज किया। इसमें एडवांस और डिपॉजिट दोनों में तेजी देखी गई।
FY26 की Q1 में रिटेल रेवेन्यू में 24% और कुल रेवेन्यू में 28% का उछाल देखी गई। इसका कारण त्योहारों की डिमांड और स्टोर विस्तार रहा।
कंपनी को अपोलो ग्रीन एनर्जी से 913 करोड़ रुपये का बड़ा सोलर प्रोजेक्ट मिला है, जो उसकी मौजूदा मार्केट कैप से भी ज्यादा है।
कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 143 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। FY26 के लिए 22,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू टारगेट दोहराया गया है।
जून तिमाही में बैंक के एडवांसेज और डिपॉजिट्स दोनों में गिरावट देखी गई है, जिससे निवेशकों की नजर इस पर बनी रह सकती है।
कंपनी अपनी दो अनलिस्टेड इकाइयों को लिस्टेड ब्रांच में मर्ज करने पर विचार कर रही है, हालांकि कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
बैंक का कुल कारोबार 10.3% बढ़कर 15.05 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। यह प्रदर्शन FY26 की पहली तिमाही का है।
कंपनी को Q1 FY26 में मिलाजुला प्रदर्शन रहने की उम्मीद है। मौसम का असर खासकर बेवरेज बिजनेस पर पड़ सकता है।
कंपनी को FY26 की पहली तिमाही में डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है, जो वॉल्यूम और वैल्यू ग्रोथ दोनों से सपोर्टेड है।
कंपनी ने पुणे में नया रेजिडेंशियल टावर लॉन्च किया है, जिसमें 1BHK फ्लैट्स उपलब्ध हैं, खासकर न्यूक्लियर फैमिलीज को नजर में रखते हुए।
इस सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी को दो नए निर्यात ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू $6.23 मिलियन है।
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह CCI की जांच के दायरे में नहीं है। किसी प्रकार का नोटिस या आदेश नहीं मिला है।
FY26 Q1 में बैंक के डिपॉजिट्स 22,698 करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं, जो 8.6% की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।