Suzlon Energy Share: 2 साल में 340% रिटर्न देने वाली इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, अब रॉकेट की रफ्तार तय!…

Suzlon Energy Share: 2 साल में 340% रिटर्न देने वाली इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, अब रॉकेट की रफ्तार तय!...

Suzlon Energy Share: 2 साल में 340% रिटर्न देने वाली इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, अब रॉकेट की रफ्तार तय!…

(Suzlon Energy Share, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: June 22, 2025 / 11:27 am IST
Published Date: June 22, 2025 11:27 am IST
HIGHLIGHTS
  • AMPIN से मिला 170.1 MW का नया ऑर्डर।
  • 5 साल में स्टॉक ने दिया 1500% से अधिक रिटर्न।
  • मार्च तिमाही में प्रॉफिट बढ़ा 365%, रेवेन्यू 73.2% बढ़ा।

Suzlon Energy Share: बीते दो सालों में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने अपने शेयरधारकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर 2 साल में 340% और 1 साल में 25% से ज्यादा उछल चुका है। इस तेजी के चलते अब कंपनी में रिटेल इनवेस्टर्स की संख्या 56 लाख से ज्यादा हो चुकी है।

170 मेगावाट का नया ऑर्डर मिला

शुक्रवार 20 जून को, कंपनी को AMPIN Energy Transition से 170.1 मेगावाट (MW) का नया ऑर्डर मिला है, यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश के कुरनूल में लगाया जाएगा। इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन 54 एडवांस्ड विंड टर्बाइन और उनके टावर सप्लाई करेगी। साथ ही वह इंस्टॉलेशन से लेकर मेंटेनेंस तक का काम भी करेगी। अब तक AMPIN ने कंपनी को कुल 303 MW के ऑर्डर दे चुके हैं।

 ⁠

शेयर का परफॉर्मेंस

शुक्रवार को सुजलॉन का शेयर 0.69% की तेजी के साथ शेयर 62.96 रुपये पर बंद हुआ और इसका मार्केट कैप अब 86,470 करोड़ रुपये से अधिक है। 5 सालों में शेयर 1500% तक चढ़ गया है। जून में हुई 1300 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील में प्रमोटर्स ने 19.8 करोड़ शेयर बेचे। गोल्डमैन सैक्स, मोतीलाल ओसवाल और ICICI प्रूडेंशियल जैसे बड़े संस्थागत निवेशक खरीदार रहे हैं।

ब्रोकरेज हाउस की राय

ब्रोकरेज हाउस जैसे मोतीलाल ओसवाल, ICICI सिक्योरिटीज और JM फाइनेंशियल ने सुजलॉन पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 76 रुपये से लेकर 83 रुपये तक निर्धारित किया है। यह कंपनी की मजबूत तिमाही और रिन्यूएबल सेगमेंट में अच्छी पकड़ के कारण किया गया है।

मार्च तिमाही के नतीजे बेहतर

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी ने 1,182 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल से 365% ज्यादा है। रेवेन्यू 3,773.5 करोड़ रुपयेऔर EBITDA 677 करोड़ रुपये रहा। पूरे साल में कंपनी की कुल आय 10,851 करोड़ रुपये रही, जो 67% की सालाना वृद्धि को दर्शाती है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।