(Tata Capital IPO, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी टाटा कैपिटल का आईपीओ आज भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है। यह आईपीओ 6 अक्टूबर को निवेश के लिए खुला था और 8 अक्टूबर को बंद हो गया। यह साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है, जिसके जरिए कंपनी ने 15,511.87 करोड़ रुपये की बड़ी राशि जुटाई है।
टाटा कैपिटल आईपीओ में कुल 47.58 करोड़ शेयर शामिल थे। इसमें से 21 करोड़ नए शेयर जारी किए गए, जिनसे कंपनी ने 6,846 करोड़ रुपये जुटाए हैं। वहीं, 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे गए, जिससे 8,665.87 करोड़ रुपये का निवेश आया है।
टाटा कैपिटल के इस मेगा आईपीओ को निवेशकों से अनुमान के मुताबिक समर्थन नहीं मिला। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, यह इश्यू केवल 1.95 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया। इससे साफ है कि बड़े पैमाने पर निवेशकों ने इसमें रूचि नहीं दिखाई। बता दें कि इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 310 से 326 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 46 शेयर थे, जिसकी कीमत 14,996 रुपये थी।
निवेशकों की फीकी प्रतिक्रिया के कारण ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी टाटा कैपिटल के शेयरों को लेकर खास उत्साह नहीं दिखा। 13 अक्टूबर को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम के ट्रेड कर रहे थे, यानी GMP शून्य है। ऐसे में शेयर के 326 रुपये के इश्यू प्राइस के आसपास ही लिस्ट होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, लिस्टिंग के समय कुछ मामूली उतार-चढ़ाव देखे जा सकते हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।