(Tata Motors share price, Image Credit: Meta AI)
Tata Motors share price: गुरुवार, 12 जून 2025 को वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआता कारोबार के दौरान, बीएसई सेंसेक्स में 327.54 अंकों या 0.40% की गिरावट दर्ज की गई और यह 82,187.60 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 97.85 अंक या 0.39% टूटकर 25,043.55 पर कारोबार करता देखा गया।
गुरुवार को सुबह 11:48 बजे तक टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में 1.72% की गिरावट देखने को मिली। शेयर 737 रुपये पर ओपन हुआ और इंट्रा डे हाई 737.70 रुपये और लो 723.30 रुपये तक फिसला। यानी स्टॉक पूरे दिन 723.30 से 737.70 रुपये के बीच सीमित दायरे में कारोबार करता रहा।
शेयर में गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.66 लाख करोड़ रुपये रह गया है। टाटा मोटर्स का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1179 रुपये और निचला स्तर 535.75 रुपये दर्ज किया गया है। इसका P/E रेशियो 11.14 और डिविडेंड यील्ड 0.83% है। हालांकि, स्टॉक अभी रेंज में है, लेकिन लॉन्ग टर्म में ग्रोथ की संभावना अभी भी बनी हुई है।
ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने टाटा मोटर्स पर ‘Neutral’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 690 रुपये तय किया है। मौजूदा भाव 723.70 रुपये के मुकाबले, यह अनुमानित -4.61% का डाउनसाइड दर्शाता है। यानी फिलहाल निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।