(Texmaco Rail Stock, Image Credit: IBC24 News Customize)
Texmaco Rail Stock: रेल मंत्रालय के अंतर्गत रेलवे बोर्ड ने टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को 140 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है, जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त खदीदारी देखने को मिली है। यह ऑर्डर कंपनी को 28 मई को मिला है और इसमें फ्लैट मल्टी-पर्पज वैगन के 8 रेक का निर्माण और आपूर्ति शामिल है।
कंपनी को आगामी 6 महीनों में यह ऑर्डर पूरा करना है। ऑर्डर की घोषणा होते ही बाजार में टेक्समैको के शेयर में रिकवरी देखने को मिली। गुरुवार को यह स्टॉक 158.03 रुपये के लो से उठकर 162.85 रुपये तक पहुंच गया। अप्रैल 2025 में इसका भाव 119.06 रुपये तक गिर गया था, जो इसका 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर था।
बीते एक महीने में इस शेयर में करीब 15% की तेजी दर्ज की गई है, जो निवेशकों की सकारात्मक धारणा को दर्शाता है। इस वर्ष फरवरी में कंपनी ने पोलैंड की नेवोमो टेक्नोलॉजी फर्म के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। इस साझेदारी का उद्देश्य मैग्रेल टेक्नोलॉजी, रैखिक प्रणोदन प्रणाली और एआई-बेस्ड रेलवे नवाचार को विकसित करना है।
हाल ही में जारी की गई मार्च तिमाही के नतीजों में टेक्समैको को 12% की गिरावट के साथ 40 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 45 करोड़ रुपये था। हालांकि, एबिटा (EBITDA) में 14.7% की वार्षिक बढ़त दर्ज की गई, जो बढ़कर 97.6 करोड़ रुपये पहुंच गया।
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 48.26% है जबकि पब्लिक शेयरधारकों के पास 51.74% हिस्सेदारी है। पब्लिक निवेशकों में प्रमुख म्यूचुअल फंड हाउस जैसे कि निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड और एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड भी शामिल हैं, जो इस शेयर की स्थिरता और भरोसा को दर्शाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।