(Vodafone Idea Share, Image Credit: ANI News)
Vodafone Idea Share: टेलीकॉम सेक्टर की चर्चित कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में बीते दो कारोबारी दिनों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। सोमवार, 25 अगस्त 2025 को कंपनी का शेयर 7.5% उछलकर 7.60 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को भी शेयर में करीब 8% की तेजी आई थी। दो दिनों में कुल मिलाकर 15% से अधिक की तेजी दर्ज की गई है।
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में इस उछाल की बड़ी वजह एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया पर संभावित सरकारी राहत है। कंपनी पर 83,400 करोड़ रुपये का AGR बकाया है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) ने वोडाफोन आइडिया को राहत देने के लिए कई प्रस्ताव दिए हैं। इनमें 2 साल का मॉरटोरियम, छोटे सालाना पेआउट्स और पेनल्टी व ब्याज पर छूट जैसे विकल्प शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया को मार्च 2026 से हर वर्ष करीब 18,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। पेनल्टी और ब्याज मिलाकर कुल बकाया अब 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। ऐसी स्थिति में सरकार से मिलने वाली राहत कंपनी के भविष्य के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है।
कर्ज के बोझ से जूझ रही वोडाफोन आइडिया अब अपने कैपेक्स प्लान को बनाए रखने के लिए नॉन-बैंकिंग सोर्सेज से फंड जुटाने की योजना पर काम कर रही है। इससे कंपनी को अपने नेटवर्क विस्तार और संचालन में आसानी हो सकती है।
इस समय वोडाफोन आइडिया का शेयर अपने 52-सप्ताह के हाई 16.55 रुपये और लो 6.12 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा है। मौजूदा स्तर अब भी उच्चतम स्तर से काफी नीचे है, लेकिन संभावित राहत की खबरों से इसमें तेजी की संभावना बनी हुई हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।