शेयर मार्केट में हो रही तेजी के साथ इन शेयरो में देखी गई शानदार बढ़त, जानें आज के निफ्टी और सेंसेक्स के सूचकांक

: शेयर मार्केट में आज का रुख का शानदार देखने को मिल रहा है, IT और बैकिंग के शेयरो में कल खासी तेजी देखी गई थी। बात करें आज की से सेंसेक्स आज 580 अंक तक उपर देखा जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - August 11, 2022 / 11:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 10:59 AM IST

Share market sensex and nifty: शेयर मार्केट में आज का रुख का शानदार देखने को मिल रहा है, IT और बैकिंग के शेयरो में कल खासी तेजी देखी गई थी। बात करें आज की से सेंसेक्स आज 580 अंक तक उपर देखा जा रहा है। BSE में 0.99 फीसदी का तेजी के साथ 581.26 से चढ़कर 9,398.55 अंक पर आ गया है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक निफ्टी भी 159.80 अंक या 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 17,694.55 अंक पर आ गया।

Read More:रिश्तों का हत्याकांड! हावड़ा में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की बेरहमी से हत्या, सामने आई ये वजह 

बात करें यदि शेयर की तो सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त टेक महिंद्रा में हुई है।  इसके अलावा विप्रो, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। पिछले सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 35.78 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,817.29 अंक पर बंद हुआ था।

Read More: एक ही झटके में चली गयी 2 लोगों की जान, एक की तलाश जारी