(Apple Pay India Launch/ Image Credit: Pexels)
नई दिल्ली: Apple Pay India Launch Date ऐप्पल की डिजिटल पेमेंट सर्विस Apple Pay इसी साल भारत में लॉन्च हो सकती है। कंपनी इसके लिए मास्टर कार्ड, वीजा और अन्य ग्लोबल कार्ड नेटवर्क से बातचीत कर रही है। साथ ही Apple भारत रेगुलेटरी अप्रूवल लेने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। अगर सब कुछ उम्मीद के मुताबिक होता है तो इस साल ही Apple Pay भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। Apple Pay पहले से दुनिया के 89 देशों में ऑपरेशनल है और अब यह भारत में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple Pay को भारत में चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। पहले फेज में कार्ड-बेस्ड कॉन्टैक्टलेस पेमेंट पर जोर रहेगा। इसका मतलब है कि यूजर्स अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को Apple वॉलेट में जोड़कर सिर्फ टैप करके पेमेंट कर सकेंगे। भविष्य में कंपनी इस सर्विस को UPI के साथ इंटीग्रेट करने पर विचार कर सकती है, लेकिन इसके लिए अलग से अप्रूवल की आवश्यकता होगी। Apple फिलहाल थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं करेगी।
Apple Pay के आने से पहले ही भारत में सैमसंग अपना डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Samsung Wallet चला रही है। इसे 2022 में लॉन्च किया गया था और अब इसमें UPI पेमेंट का भी विकल्प उपलब्ध है। इस कदम से सैमसंग ने भारत की डिजिटल पेमेंट मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। Apple की एंट्री से भारत की डिजिटल पेमेंट मार्केट में और भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
Apple Pay लॉन्च होने के बाद यूजर्स अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी Apple वॉलेट में स्टोर कर पाएंगे। इसके बाद PoS (Point of Sale) मशीन पर सिर्फ डिवाइस को टैप करके पेमेंट करना आसान हो जाएगा। अभी भारत में जारी किए गए अधिकांश कार्ड Apple वॉलेट में नहीं जोड़ सकते। Apple की यह पहल भारत में डिजिटल पेमेंट को और सरल और तेज बनाने में काफी मदद करेगी। साथ ही, Apple की भारत में स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ती पकड़ को और मजबूत करेगी।