(Arattai App, Image Credit: Arattai)
नई दिल्ली: Arattai App: स्वदेशी ऐप Arattai ने बहुत ही कम समय में भारत के लोगों के बीच एक लोकप्रियता हासिल कर ली है। पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की तुलना व्हाट्सऐप से की जा रही है। जिन लोगों को इस ऐप के बारे में जानकारी मिल चुकी है या जो लोग इस ऐप को यूज कर रहे हैं, वो इसे स्वदेशी WhatsApp बता रहे हैं। यहां हम जानेंगे कि आखिर ये Arattai है क्या, इसका काम क्या है और लोग इसे स्वदेशी WhatsApp क्यों कह रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह व्हाट्सऐप का भारत में बंद करा सकता है। वहीं, कई लोग बोल रहे हैं कि यह तो व्हाट्सऐप की कॉपी है। हालांकि, इस ऐप को काफी पसंद किया जा रहा है।
भारतीय कंपनी Zoho द्वारा बनाए गए इस ऐप ने कुछ ही समय में गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर सोशल नेटवर्किंग ऐप्स की लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इसके बाद से ही यह ज्यादा लोगों के नजरों में आया है। Arattai काफी हद तक व्हाट्सऐप जैसा है। हालांकि, इन ऐप के बीच कई बड़े अंतर भी देखने को मिल रहे हैं। Arattai में दो ऐसे फीचर्स हैं, जो व्हाट्सऐप में अभी तक नहीं आए हैं। आज हम ऐसे ही अंतर और फीचर्स पर बात करेंगे।
Arattai एक मैसेंजर है, जिसके जरिए आप दुनियाभर में किसी भी व्यक्ति को Arattai ऐप पर मैसेज भेजने के साथ-साथ कॉल भी कर सकते हैं। Arattai ऐप को आसान भाषा में समझें तो ये वॉट्सऐप की तरह ही है, जिसके जरिए हम एक-दूसरे से बातचीत करते हैं। हालांकि, इसमें अभी व्हाट्सऐप की तरह सभी फीचर्स उपलब्ध नहीं हुए हैं। लेकिन, Arattai में दो ऐसे फीचर्स हैं, जो व्हाट्सऐप में अभी तक नहीं आए हैं। इसे तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित ZOHO ने डेवलप किया है, जिसकी वजह से इसे स्वदेशी व्हाट्सऐप कहा जा रहा है।
Arattai ऐप के जरिए आप न सिर्फ अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और अन्य लोगों के साथ चैट कर सकते हैं बल्कि उनके साथ फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप इस ऐप के जरिए वीडियो कॉल और मीटिंग भी कर सकते हैं। इस ऐप की सबसे बड़ी खास बात ये है कि आप किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपना मोबाइल नंबर शेयर किए बिना भी इस ऐप के जरिए उसके साथ यूजरनेम के जरिए बातचीत कर सकते हैं।
Arattai ऐप में एक पॉकेट फीचर मिल रहा है। यह यूजर के लिए ड्रॉफ्ट का काम करेगा। ऐप की सेटिंग में जाने पर यूजर्स को एक Pocket का ऑप्शन दिखता है। इस पर क्लिक करते ही आप पॉकेट नाम वाली चैट में पहुंच जाते हैं। यहां पर Pocket के साथ Your Personal Storage लिखा दिखेगा।
व्हाट्सऐप में ग्रुप कॉलिंग का फीचर तो मिलता है, लेकिन यह ऑफिस मीटिंग आदि के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं लग सकता है। वहीं, Arattai ऐप मे इस बात का खास ध्यान रखते हुए एक Meetings फीचर भी दिया है। यह फीचर काफी हद तक Ms Teams और Google Meet जैसे ही है।
Arattai को सरकार की तरफ से भी सपोर्ट मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान खुद अरट्टई ऐप को सपोर्ट कर रहे हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा था, ‘ZOHO द्वारा डेवलप किया गया Arattai इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप फ्री, उपयोग में आसान, सुरक्षित और ‘मेड इन इंडिया’ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाने के आह्वान के मार्गदर्शन में, मैं सभी से दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहने के लिए भारत में बने ऐप्स अपनाने की अपील करता हूं।’ सरकार के इस कदम और सोशल मीडिया पर चर्चा के बाद, ऐप की लोकप्रियता आसमान छू गई। थोड़े ही समय में साइन-अप प्रतिदिन 3,000 से बढ़कर 3,50,000 हो गए।
इसके पीछे जोहो (Zoho) के फाउंडर श्रीधर वेम्बू का हाथ है। श्रीधर वेम्बु तमिलनाडु के तेनकासी में स्थित कंपनी के विकास केंद्र में साइकिल से काम पर जाते हैं। वेम्बू का जन्म 1968 में तमिलनाडु के तंजावुर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। श्रीधर वेम्बू IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की और 1989 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की, उसके बाद 1994 में प्रिंसटन विश्वविद्यालय से पीएचडी की।
श्रीधर वेम्बू फोर्ब्स की भारत के सबसे धनी व्यक्तियों की 2024 की लिस्ट में 39वें स्थान पर हैं, उनकी कुल संपत्ति 5.85 बिलियन डॉलर (करीब 51,905 करोड़ रुपये) आंकी गई है।
अराटाई, तमिल भाषा का एक शब्द है। तमिल में अराटाई का मतलब ‘आम बातचीत या गपशप’ होता है।