Google Security Update: खतरे में इन स्मार्टफोन्स की सिक्योरिटी! गूगल ने उठाया बड़ा कदम, फटाफट चेक कर लें अपडेट्स |

Google Security Update: खतरे में इन स्मार्टफोन्स की सिक्योरिटी! गूगल ने उठाया बड़ा कदम, फटाफट चेक कर लें अपडेट्स

Google Security Update: खतरे में इन स्मार्टफोन्स की सिक्योरिटी! गूगल ने उठाया बड़ा कदम, फटाफट चेक कर लें अपडेट्स

Edited By :  
Modified Date: April 17, 2025 / 11:38 AM IST
,
Published Date: April 17, 2025 11:38 am IST
HIGHLIGHTS
  • खतरे में Android 12 और Android 12L के यूजर्स के स्मार्टफोन्स की सिक्योरिटी
  • फोन में मालवेयर अटैक, डेटा चोरी, फिशिंग अटैक जैसे खतरे बढ़ सकते हैं
  • पेमेंट ऐप्स, बैकिंग ऐप्स और पर्सनल डेटा को रखना भी जोखिम साबित होगा

Google Security Update: अगर आप भी Android यूजर हैं , और आपका स्मार्टफोन भी अगर Android 12 या फिर Android 12L ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, Google ने इन स्मार्टफोन्स के लिए सिक्योरिटी अपडेट सपोर्ट को बंद करने का फैसला लिया है। गूगल के इस कदम से एंड्रॉयड 12 और 12एल ओएस वाले स्मार्टफोन्स पर सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलेगा। ये कदम यूजर्स के लिए खतरा साबित हो सकता है।

Read More: Robert Vadra in Politics: सियासत में उतरेंगे रॉबर्ट वाड्रा!.. बोले, ‘जरूर आऊंगा, कांग्रेस के लिए मेहनत करूंगा’.. जानें और क्या कहा

खतरे में स्मार्टफोन्स की सिक्योरिटी 

गूगल की सिक्योरिटी अपडेट्स न मिलने का साफ मतलब है कि Android 12 और Android 12L के यूजर्स के स्मार्टफोन्स की सिक्योरिटी खतरे में है। मतलब साफ है कि, अगर कोई भाी नया सिक्योरिटी बग आता है तो गूगल की तरफ से इस बग को दूर करने के लिए अपडेट नहीं मिलेगा। ऐसे में साइबर अपराधी भी फायदा उठा सकते हैं।

Read More: Sarkari Naukri 2025: सरकार नौकरी पाने का गोल्डन चांस.. इस विभाग में 80 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकेगा अप्लाई

Google हर महीने जारी करता है सिक्योरिटी अपडेट्स 

बता दें कि Google हर महीने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स को जारी करता है, जो लेटेस्ट और पुराने एंड्रॉयड वर्जन में बग और सिक्योरिटी से जुड़ी खामियों को दूर करने में मदद करते थे। Google ने अप्रैल महीने में भी अपडेट तो जारी किया, लेकिन इन दोनों ही एंड्रॉयड वर्जन को अपडेट नहीं मिला जिसके बाद एंड्रॉयड ऑथोरिटी की रिपोर्ट से पता चला कि गूगल ने सिक्योरिटी अपडेट्स देना बंद कर दिया है। ऐसे में अगर फोन में कोई नया बग आता है तो फोन में मालवेयर अटैक, डेटा चोरी, फिशिंग अटैक जैसे खतरे बढ़ सकते हैं। इसके अलावा फोन में पेमेंट ऐप्स, बैकिंग ऐप्स और पर्सनल डेटा को रखना भी जोखिम साबित हो गया है।

Read More: CRPF 85th Foundation Day: आज ही के दिन की गई थी ‘क्राउन रिप्रेजेंटिव पुलिस’ की स्थापना.. सरदार पटेल ने कर दिया ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स’..

मुफ्त में मिलेगा जेमिनी लाइव का स्क्रीन शेयरिंग फीचर

बता दें कि, Google Gemini लाइव के कई नए फीचर्स को एंड्रॉयड के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा रही है। अब यूजर्स जेमिनी ऐप में ऐसा AI टूल (स्क्रीनशेयरिंग फीचर) का उपयोग कर पाएंगे, जो कैमरा और स्क्रीन पर दिखाई दे रही चीजों को देखकर तुरंत प्रतिक्रिया देगा। पहले यह सुविधा सिर्फ Pixel 9 और Galaxy S25 पर मिलती थी, लेकिन अब इसे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

गूगल ने Android 12 और 12L ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए क्या फैसला लिया है?

गूगल ने Android 12 और Android 12L ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स देना बंद कर दिया है। इसका मतलब है कि अब इन डिवाइसेज़ को नए सुरक्षा पैच नहीं मिलेंगे।

इस फैसले से यूजर्स पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

इस फैसले से यूजर्स के स्मार्टफोन साइबर अटैक्स और मालवेयर जैसे खतरों के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो सकते हैं। बिना सुरक्षा अपडेट्स के डिवाइस की सुरक्षा कमजोर हो जाती है।
 
Advertisement