GPSC DSO Recruitment 2025 /Image Credit: IBC24 File
APSSB CGLE Recruitment 2025 Apply Online: अगर आप भी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (APSSB) की तरफ से 80 से ज्यादा पदों वैकेंसी निकाली जा रही है। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL 2025) के तहत कई विभागों में रिक्त पड़े पद भरे जाएंगे। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 अप्रैल 2025 से 5 मई 2025 तक APSSB की आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान दें कि, आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही होगी। आइए जानते हैं वैकेंसी डिटेल्स..
किन पदों पर होगी भर्ती
APSSB द्वारा निकाली गई वैकेंसी के तहत ग्रुप-C स्तर के पदों को भरा जाएगा। कुल 86 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें क्लर्क, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट आदि के पद शामिल हैं।
उम्मीदवार की योग्यता
APSSB CGL 2025 भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
APSSB CGL 2025 भर्ती के लिए आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए और नुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस देनी होगी। PwBD उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
परीक्षा की मुख्य तारीखें
APSSB CGL वैकेंसी 2025 की भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं, जिन पदों पर स्टेनोग्राफी की जरूरत है, उनके लिए स्टेनो प्रोफिशिएंसी टेस्ट 24 मई 2025 को होगा।