(Power Bank Ban on Flights/ Image Credit: Pexels)
Power Bank Ban on Flights: भारत में अब हवाई यात्रा के दौरान पावर बैंक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लग गया है। इसका मतलब यह है कि यात्री फ्लाइट में बैठकर अपने फोन, स्मार्टवॉच या अन्य गैजेट्स पावर बैंक से चार्ज नहीं कर पाएंगे। लेकिन पावर बैंक सिर्फ हैंड बैग में रखा जा सकता है। यह फैसला डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फ्लाइट में पावर बैंक में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए लिया है।
अधिकतर पावर बैंक लिथियम-आयन बैटरी वाले होते हैं, जो छोटे पैक में ज्यादा एनर्जी स्टोर करते हैं। कभी-कभी डिफेक्ट, फिजिकल डैमेज, ओवरचार्जिंग या इंटरनल शॉर्ट सर्किट के कारण केमिकल रिएक्शन थर्मल रनवे में बदल सकता है। इसका मतलब है कि बैटरी तेजी से गर्म होती है और ठंडी नहीं हो पाती। ऊपर से विमान में प्रेशर में बदलाव, लगातार वाइब्रेशन और हीट के कारण आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
पावर बैंक को सही तरीके से हैंडल करना बहुत जरूरी है। कई लोग इसे सिक्कों, चाबियों या बैग की टाइट जेब में रखते हैं, जिससे नुकसान हो सकता है। खराब क्वालिटी की केबल से वोल्टेज कंट्रोल नहीं होता और बैटरी अधिक गर्म हो सकती है। फ्लाइट में कम एयरफ्लो और ऊंचाई के कारण यह खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है।
हमेशा BIS सर्टिफाइड और अच्छी क्वालिटी वाला पावर बैंक ही इस्तेमाल करें। खराब या डैमेज पावर बैंक को फ्लाइट में साथ न ले जाएं। पावर बैंक को मेटल ऑब्जेक्ट्स के साथ पैक न करें। अगर पावर बैंक में ओवरहीटिंग, धुआं या अन्य वार्निंग साइन दिखे, तो तुरंत क्रू को सूचित करें। ये सावधानियां अपनाकर यात्री अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और फ्लाइट यात्रा सुरक्षित बना सकते हैं।