(Moto G57 Power launch Date, Image Source: Motorola)
नई दिल्ली: Moto G57 Power launch Date: Motorola के फैंस के लिए खुशखबरी है। 24 नवंबर को भारत में Moto G57 POWER 5G लॉन्च होने के लिए तैयार है। फोन की माइक्रोसाइट Flipkart पर पहले ही लाइव हो चुकी है, जिसमें इसके डिजाइन, कलर ऑप्शन्स और प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया गया है। Motorola का दावा है कि यह दुनिया का पहला फोन है जो स्नैपड्रैगन 6s जेन 4 चिपसेट से लैस होगा।
Moto G57 POWER 5G की लॉन्चिंग 24 नवंबर को होगी। Flipkart पर इसकी माइक्रोसाइट से पता चलता है कि फोन Motorola इंडिया की वेबसाइट और Flipkart दोनों से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन्स का टीजर भी जारी किया है, जिससे यूजर्स को स्टाइलिश विकल्प मिलेंगे।
फोन में 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन, स्मार्ट वॉटर टच, डिस्प्ले कलर बूस्ट और 1050 निट्स ब्राइटनेस जैसी खासियतें होंगी। Moto G57 POWER 5G का बॉडी MIL-810H मिलिट्री ग्रेड बिल्ड के साथ मजबूत और वॉटरप्रूफ होगा। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इसे IP64 रेटिंग दी गई है। बेहतर साउंड अनुभव के लिए फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलेगा।
Moto G57 POWER 5G Snapdragon 6s जेन 4 चिपसेट के साथ दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा। रैम बूस्ट फीचर से RAM को 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन Moto AI सपोर्ट और कई AI फीचर्स के साथ आएगा। आउट ऑफ द बॉक्स यह Android 16 पर काम करेगा और Android 17 और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट के लिए एलिजिबल होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन सोनी LYT-600 कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 3-इन-1 लाइट सेंसर शामिल है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP कैमरा मिलेगा। फोन में 7000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करती है।