Oppo F31 5G Series Launch Date: 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, Oppo F31 5G ला रहा है फीचर्स की बौछार

Oppo F31 5G Series Launch Date: 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, Oppo F31 5G ला रहा है फीचर्स की बौछार

  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 01:26 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 01:26 PM IST

(Oppo F31 5G Series Launch Date, Image Credit: Oppo)

HIGHLIGHTS
  • Oppo F31 5G सीरीज 15 सितंबर को होगी लॉन्च
  • 50MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा का कॉम्बो
  • मिल रही है 7000mAh की पावरफुल बैटरी

Oppo F31 5G Series Launch Date: Oppo F31 5G Series की लॉन्च डेट सामने आ गई है। कंपनी इस सीरीज को 15 सितंबर को पेश करेगी। इस सीरीज में तीन मॉडल शामिल होंगे, जो दमदार फीचर्स और पावरफुल बैटरी के साथ मिलेंगे। यूजर्स को इसमें शानदार परफॉर्मेंस और कैमर क्वालिटी मिलने की उम्मीद है।

Oppo F31 5G Series Launch Date: अगले हफ्ते भारतीय बाजार में मोबाइल निर्माता Oppo अपनी नई F31 5G Series लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि यह सीरीज 15 सितंबर को पेश करने जा रही है। टीजर पोस्टर में दो डिवाइस को दिखाया गया है जिसमें एक गोल्डन और दूसरा डार्क ब्लू कलर में है। दोनों में रियर साइड पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। इस सीरीज को Oppo ने ‘ड्यूरेबल चैंपियन’ टैगलाइन दी है।

ओप्पो F31 सीरीज में मिल सकते हैं तीन मॉडल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo इस सीरीज के तहत F31, F31 Pro और F31 Pro+ तीन मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। अब खास बात यह है कि ये फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आ सकते हैं, मतलब ये पानी और धूल से सुरक्षित रहेंगे। यूजर्स इन्हें करीब 30 मिनट तक पानी में भी इस्तेवाल कर सकतें हैं।

संभावित फीचर्स

Oppo F31 में 6.57 इंच का 120Hz AMOLED Display मिल सकता है। इसके साथ MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलने की संभावना है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर, 2Mp डेप्थ सेंसर और 16MP का फ्रंट कैमरा के साथ मिल सकता है। पावर के लिए इसमें 7000mAh की दमदार बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है।

Oppo F31 Pro और F31 Pro+ में क्या अंतर?

F31 Pro में Display तो बेस मॉडल के समान ही होगा, लेकिन इसमें Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलेगा। रियर कैमरा सेटअप वही रहेगा, जबकि सेल्फी वाला फ्रंट कैमरा 32MP का हो सकता है। वहीं, F31 Pro+ में और एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें 6.7 इंच का बड़ा डिस्पले, Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और 256GB बेस स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है।

कितनी होगी कीमत?

हालांकि, कंपनी ने कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन पिछले साल लॉन्च हुए सीरीज के आधार पर अनुमानित प्राइस – Oppo F31 की कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये, Oppo F31 Pro की अनुमानित कीमत Oppo F31 Pro 25,000 रुपये से 30,000 रुपये और F31 Pro+ की कीमत 30,000 रुपये से 35,000 रुपये रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

किससे होगी कड़ी टक्कर?

Oppo F31 का सीधा मुकाबला Realme 15T 5G से माना जा रहा है। इस फोन में भी 7000mAh की बैटरी, Dimensity 6400 MAX प्रोसेसर और 50MP कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी कीमत 20,999 रुपये है।

Oppo F31 5G Series कब लॉन्च होगी?

यह सीरीज 15 सितंबर को भारत में लॉन्च की जाएगी।

इस सीरीज में कौन-कौन से मॉडल होंगे?

Oppo F31, F31 Pro और F31 Pro+ – तीन मॉडल लॉन्च हो सकते हैं।

Oppo F31 में कौन-कौन से फीचर्स होंगे?

इसमें 6.57" AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी और Dimensity 6300 प्रोसेसर मिल सकता है।

Pro और Pro+ मॉडल में क्या अंतर होगा?

F31 Pro में बेहतर प्रोसेसर और 32MP सेल्फी कैमरा होगा, जबकि Pro+ में बड़ा डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 3 और 256GB स्टोरेज मिल सकता है।