(OPPO Reno14 Series, Image Credit: oppo.com)
OPPO Reno14 Series: हाल ही में OPPO ने भारत में अपनी नई Reno14 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें दो मॉडल Reno14 5G और Reno14 Pro 5G शामिल हैं। ये फोन उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जो स्टाइल और प्रीमियम बिल्ड से कोई समझौता नहीं करना चाहते और एक शानदार कैमरे की उम्मीद रखते हैं। दोनों फोन में AI कैमरा फीचर्स जैसे OIS, 4K 60fps HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, AI Recompose, AI लाइव फोटो 2.0, AI परफेक्ट शॉट, और बेस्ट फेस शामिल हैं। इसकी खासियत यह है कि ये फोन बिना किसी पावर बैंक के दिनभर इस्तेमाल की क्षमता भी रखते हैं।
Reno14 5G में 6.59‑इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जबकि Pro वेरियंट में 6.83‑इंच अल्ट्रा‑थिन AMOLED डिस्पले है। साथ ही दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट और अधिकतर फ्रंट को कवर करता हुआ 93.5% स्क्रीन‑टू‑बॉडी रेशियो। इसमें रिसाइकल्ड एयरोस्पेस‑ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम, स्पॉन्ज‑बायोनिक कुशन और ओप्पो वेलवेट ग्लास उपयोग किए गए हैं। साथ ही, IP66, IP68 और IP69 रेटिंग से दोनों फोन ड्यूरेबल और वाटर-प्रूफ साबित होते हैं। इनकी बॉडी पर एंटी‑फिंगरप्रिंट ग्लास लगी है, जिससे उंगलियों के निशान नहीं दिखते, खास तौर पर ग्रीन वेरियंट पर इस्तेमाल किया गया लुमिनस लूप और सिंगल‑ग्लास बैक पैनल इसे और अधिक आकर्षक बनाते हैं।
वहीं, अगर बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो Reno14 5G में 6000mAh बैटरी और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 10 मिनट चार्ज में 12.8 hrs कॉलिंग, 13.1 hrs म्यूजिक और 6.5 hrs वीडियो प्लेबैक की गारंटी मिलता है। प्रो वेरिएंट में 6200mAh बैटरी, वहीं 80W वायर्ड और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग है, जो 10 मिनट में 13.2 hrs कॉलिंग या 7 hrs वीडियो टाइम सपोर्ट करता है। दोनों फोन एयरोस्पेस‑ग्रेफाइट वेपर चैंबर के साथ आते हैं, जिससे नैनो डुअल‑ड्राइव कूलिंग सिस्टम किसी भी हालात में फोन को ठंडा रखता है।
Reno14 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50 MP प्राइमरी + 8 MP अल्ट्रा‑वाइड + 50 MP टेलीफोटो (3.5× जूम), साथ ही 50 MP फ्रंट कैमरा मिलता है। Pro वेरिएंट में तीन 50 MP लेंस हैं, (50 MP OIS + 50 MP OIS + 50 MP अल्ट्रा वाइड) तथा 50 MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा के साथ आता है। दोनों फोन 120× AI जूम, 4K HDR वीडियो 60fps रियर और फ्रंट कैमरा से रिकॉर्डिंग, AI Vlog वॉइस एन्हांसर और कैमरा फीचर्स जैसे AI Recompose और AI Perfect Shot देते हैं। यह ट्रैवलर और व्लॉगर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
परफॉरमेंस के लिहाज से Reno14 5G में MediaTek Dimensity 8350, जो 20% बेहतर परफॉरमेंस और 30% कम पावर खपत करता है। Pro वेरिएंट में Dimensity 8450 है जो 41% स्पीड और 44% कम पावर खपत वाला भारत में इसे पहला फोन बताया जा रहा है। ColorOS 15.0.2 (Android 15 आधारित), Trinity इंजन, 4‑year सिक्योरिटी अपडेट और 3 Android अपडेट के साथ ये फोन गेमिंग, मल्टी‑टास्किंग और लॉन्ग-टर्म यूज के लिहाज से तैयार किया गया हैं।
Reno14 5G को दो वेरिटंट में उपलब्ध किया गया है। जिसमें 8GB+256GB वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है और 12GB+512GB वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये है। वहीं, Reno14 Pro 5G के 12GB+256GB वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये है और 12GB+512GB वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये है। ये दोनों फोन Amazon, Flipkart, ऑफलाइन रिटेल स्टोर, और OPPO E‑store पर उपलब्ध हो चुके हैं।