(Samsung Galaxy S26 Ultra Lanch Date/ Image Credit: Samsung)
Samsung Galaxy S26 Ultra Lanch Date: सैमसंग के फैंस के लिए बड़ी खबर है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra जनवरी नहीं बल्कि फरवरी 2026 में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही फोन के कलर ऑप्शन और कैमरा स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है, जिससे उत्सुकता और बढ़ गई है।
टिप्स्टर Ice Universe के मुताबिक, Galaxy S26 सीरीज को 25 फरवरी 2026 को Galaxy Unpacked इवेंट में पेश किया जाएगा। यह इवेंट अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में होगा। पिछले तीन Galaxy S लॉन्च इवेंट्स इसी जगह आयोजित किए गए थे, लेकिन इस बार 2026 में पहली बार लॉन्च डेट और लोकेशन इतनी स्पष्ट रूप से सामने आई है।
Galaxy S25 सीरीज जनवरी 2025 में लॉन्च हुई थी, लेकिन S26 के साथ सैमसंग ने अपनी रणनीति बदली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस बार AI फीचर्स में बड़े सुधार कर रही है, जिससे लॉन्च थोड़ी देर से हो रहा है। यही कारण है कि Galaxy S26 सीरीज को 2026 की पहली तिमाही के आखिरी में पेश किया जा रहा है।
पिछले लॉन्च पैटर्न के हिसाब से Unpacked इवेंट के लगभग दो हफ्ते बाद फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होता है। अगर 25 फरवरी को लॉन्च होता है, तो Galaxy S26 Ultra 13 मार्च 2026 के आसपास खरीदने के लिए मिलेगा। कीमत के मामले में सैमसंग कोई बदलाव नहीं करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy S26 Ultra की कीमत 1,299 डॉलर के करीब रह सकती है, जबकि भारत में इसकी कीमत लॉन्च के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
Galaxy S26 Ultra इस बार चार नए प्रीमियम कलर विकल्पों Black Shadow, White Shadow, Galactial Blue और UltraViolet में लॉन्च हो सकता है। ये कलर नेचुरल शेड्स पर आधारित हैं, लेकिन इसमें शैडो और डेप्थ इफेक्ट के साथ फोन को खास लुक दिया गया है। सैमसंग अपनी वेबसाइट पर कुछ एक्सक्लूसिव कलर वेरिएंट भी पेश कर सकती है, जिससे फोन का लुक और भी प्रीमियम नजर आएगा।