(Moto X70 Air, Image Source: Motorola)
नई दिल्ली: Moto X70 Air: स्मार्टफोन मार्केट में पतले और स्टाइलिश फोन की रेस तेजी से बढ़ती जा रही है। सैमसंग और ऐप्पल के बाद अब Motorola अपने Moto X70 Air को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ग्लोबल मार्केट में इसे पहले ही पेश किया जा चुका है और अब भारतीय यूजर्स भी इस अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन का अनुभव कर सकेंगे। यह सिर्फ 159 ग्राम वजन और 5.99mm मोटाई के साथ आएगा।
Moto X70 Air में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। फोन का 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। IP68 + IP69 रेटिंग जो इसे धूल और पानी से बचाती है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन है। यह एंड्रॉइड 16 पर काम करेगा और 2031 तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे।
Moto X70 Air में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पतले डिजाइन के बावजूद इसमें 4,800mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कंपनी ने भारत में लॉन्च की आधिकारिक तारीख नहीं बताई है, लेकिन संभावना है कि यह अगले साल की शुरुआत में आ सकती है। चीन में इस फोन का 12GB RAM + 256GB वेरिएंट करीब 30,000 रुपये और 12GB RAM + 512GB वेरिएंट लगभग 33,500 रुपये में उपलब्ध है। अनुमान है कि भारत में इसकी कीमत 30,000 से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है।
भले ही कंपनियां पतले फोन ला रही हैं, लेकिन यूजर्स की पसंद थोड़ी अलग है। सैमसंग के Galaxy S25 Edge और ऐप्पल के iPhone Air की बिक्री उम्मीद के अनुसार नहीं रही, जिसके कारण इनका उत्पादन बंद कर दिया गया और अगले-जेनरेशन मॉडल की योजना रद्द कर दी गई।