(Vivo V60e 5G Launch, Image Credit: Vivo)
Vivo V60e 5G Launch: Vivo V60e 5G जल्द ही Vivo V50e के सक्सेसर के रुप में लॉन्च हो सकता है। Vivo ने नई V सीरीज फोन की लॉन्च डेट साझा नहीं की है, लेकिन उससे पहले स्मार्टफोन के प्राइस डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लेटेस्ट लीक के अनुसार, Vivo V60e 5G MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर चलेगा। बताया जा रहा है कि ये दो कलर ऑप्शन्स में आएगा और 6,500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग ऑफर करेगा। Vivo V60e 5G में डुअल रियर कैमरा मिलने की भी संभावना है।
चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Vivo अपने मिड-रेंज सेगमेंट में नया डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है। Vivo V60e 5G, कंपनी के मौजूदा मॉडल Vivo V50e 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा और इसके फीचर्स से जुड़ी कई बड़ी जानकारियां लीक हो चुकी हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट शेयर नहीं की है।
लीक्स के मुताबिक, Vivo V60e 5G में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो इस फोन को बेहतर परफॉर्मेंस देगा। फोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो कि Vivo V50e में दी गई 5,600mAh बैटरी से एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है। इसके साथ ही 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी संभावना है, जिससे डिवाइस काफी फास्ट चार्ज हो सकेगा।
फोन के कुछ लीक रेंडर्स से पता चला है कि इसका डिजाइन Vivo V60e 5G से मिलता-जुलता होगा। इसमें पीछे की ओर कोने में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके बगल में LED रिंग लाइट भी होगी। इसके अलावा फोन को IP68 और IP69 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग मिल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन भी मिल सकता है।
इस अपकमिंग फोन Vivo V60e की कीमत 29,000 रुपये से शुरू हो सकती है। इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
Vivo V60e 5G को तीन Android अपग्रेड्स और 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की बात सामने आई है। फोन में NFC कनेक्टिवटी और IR Blaster जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए जा सकते हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में और भी खास बनाते हैं।