(WhatsApp Feature, Image Credit: Pexels)
WhatsApp Feature: दरअसल, WhatsApp एक बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर रही है, जो आपकी प्राइवेसी को और मजबूत करेगा। अब आपकों अनजान लोगों से बात करने के लिए अपना मोबाइल नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि WhatsApp एक यूजरनेम फीचर पर काम कर रहा है।
WhatsApp का नया फीचर्स यूजर्स को यह सुविधा देगा कि वे केवल अपने यूजरनेम के जरिए किसी भी व्यक्ति के साथ चैट या वीडियो कॉल कर सकें। इस तरह आपको अपना मोबाइल नंबर शेयर या बताने की जरूरत नहीं होगी, जिससे प्राइवेसी बेहतर हो सकेगी। अब तक WhatsApp पर अकाउंट बनाने और लॉग-इन करने के लिए मोबाइल नंबर अनिवार्य होता था। लेकिन नया फीचर आने के बाद आप सिर्फ यूजरनेम के माध्यम से भी लॉग-इन कर पाएंगे। ये फीचर वर्तमान में एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में टेस्टिंग के दौर में है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Android Beta 2.25.28.12 वर्जन में यूजरनेम सेट करने का ऑप्शन दिखने लगा है। इसका मतलब है कि बीटा यूजर्स अभी से अपना मनपसंद यूजरनेम रिजर्व कर सकते हैं, जिसे वे फीचर के लॉन्च होने के बाद उपयोग कर सकेंगे।
WhatsApp यूजरनेम बनाते समय कुछ शर्तों का पालन करना होगा:
WhatsApp एक अमेरिकी मैसेजिंग ऐप है, जिसकी पैरेंट कंपनी Meta है। Meta के पास Instagram और Facebook जैसे अन्य बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी है।